Ahuti Priya   (Priya)
201 Followers · 98 Following

Joined 31 December 2019


Joined 31 December 2019
3 JAN AT 16:54

अब क्या हासिल होना बाकी है
किस रह पर चली है जिंदगी
कुछ खबर नहीं
मंजिल अगर ऐसी है तो हमें कोई चाह नहीं
आए जिंदगी तू जिस राह पर चली है
चली चल
हम भी खड़े हैं हौसले रखे
तू आजमा कर चली चल आए जिंदगी
तू चली चल...

-


2 JAN AT 17:35

कहते हैं कि अगर लफ्जों से जज़्बात बयान किया जाए तो वो इश्क कैसा
यार आँखें पढ़े तो क्या बात होगी

-


2 JAN AT 17:26

कास के कुछ ऐसा हो
तुम बैठो रूबरू जुबान खामोश रहें
और निगाहें बातें करे

-


1 JAN AT 0:36

Everything will be the same
The only thing that will change is the calendar...
Anyways .....
Happy New Year..

-


31 DEC 2024 AT 0:34

एक अरसे बाद याद आया कि कोरे पन्नो पर कुछ यादें उत्तरी जाए...
कुछ अपने दिल की और कुछ तुम्हारी लिखी जाए
अक्सर कोरे पन्नो कुछ खास लिखा जाए
तुम दिल की धड़कन हो ये दिल को समझाया जाए
और पन्ने की आखिर में तुम्हारा नाम लिख दिया जाए..

-


31 DEC 2024 AT 0:04

तू है तो में हु

-


7 MAR 2024 AT 0:24

और फिर हुआ यू के
उनकी हमें लत लग गई....

-


9 JAN 2024 AT 15:43

उन्हे जिस्म की तलब थी
हम बेवकूफ उनसे दिल लगा बैठे
हम उनसे इश्क की उम्मीद लगा बैठे
कुछ सायद टूटना बाकी था अपना
वो कसर भी पूरी कर बैठे

-


29 NOV 2023 AT 21:15

अब नही है ख्वाहिश के तुम से बात हो
एक मुलाकात हो
अरमान दिल के दिल ही दिल में
दब गए हैं
अब नही है आरजू के तुम से बात हो

-


29 NOV 2023 AT 21:09

ख्वाबों के रास्ते न जाने कब तुम दिल के गहराइयों में उत्तर से गए हो....

-


Fetching Ahuti Priya Quotes