अह्म कृष्णास्मि🥇   (@Krishna B Gautam)
3.3k Followers · 13 Following

सब राधे राधे है।
Joined 18 December 2018


सब राधे राधे है।
Joined 18 December 2018

मैं सच बोलूंगा और दूर हो जाऊंगा
वो झूठ के दम पर लाजबाव हो जायेगा

मेरी कुछ बाते जो लगेगी बुरी तुमको
वो अदाकारी के दम पर पास हो जायेगा

मेरे समझाने की आदत से बोरियत होगी
उसका गुड मॉर्निंग दिल जीत ले जायेगा

मैं रहूंगा एक साथी की तलाश में मगर
वो तुम्हारे हृदय का मालिक हो जायेगा

चलो छोड़ते हैं ये अपनेपन की कसक
वो अब तुम्हें खुद से प्रिय हो जायेगा

-



देर से मिली हो ,अंत तक साथ चलोगी क्या
बहुत कुछ कहना हैं , ध्यान से सुनोगी क्या

मैं होकर कृष्ण भी , रहूंगा एक राम सा
तुम कलियुग की, कोई मीरा बनोगी क्या

आज से सौंपता हूं तुमको ये कृष्ण हृदय
इस हृदय पर पूर्ण समर्पण रखोगी क्या

यूं रखती हैं दुनिया हर कदम पर नज़र
तुम वक्त बेवक्त भी ख्याल रखोगी क्या

यूं बनाता हूं तुमको हृदय़गामिनी अपनी
इस स्वाति का स्थाई नक्षत्र बनाओगी क्या

-



नकली आदिवासी तेल के दौर में ,

यहाँ खोजते हो इश्क़ सच्चा ।

किसी के भ्रम में मत रहो ,

पढ़ लिख के आईएस वाईएस बनो बच्चा ।।

-



तुम मिलना मुझसे तो सिर्फ़ ऐसे

यमुना आलिंगित होती है गंगा की लहरों से


और बिझड़ना भी प्रिये ! तो सिर्फ़ ऐसे

जैसे दूर भागती है सोन , नर्मदा की बाहों से

-



।। जबसे छोड़ा है उसने , ये वक्त भी भारी लगता है ।।

।। मुझको अब 30 मिनिट भी , आधा घंटा लगता है ।।

-



।। मैं जो सच कहूंगा , तो यकीनन रूठ जाओगे ।।
।। तुम किसी झूठ की , ख़्वाबगाह में चले जाओ ।।

-



सिर्फ़ सत्ता पाना चाहता है हर कोई यहाँ
वोटर के दर्द को ह्रदय में रखेगा कौन ?

जो करते रहे सिर्फ़ हँसी ठिठोली अग़र
प्रेम के विरह को शब्द रूप देगा कौन ?

सब देते रहे भाषण - ही - भाषण अग़र
कृषक आय को दोगुना करेगा कौन ?

जो उलझे रहे जात - पांत - धर्म में अग़र
अमृतकाल के लक्ष्य को पूरा करेगा कौन ?

फंस गए टिकटोकिया माया जाल में अग़र
कृष्ण की धरा को गीता ज्ञान देगा कौन ?

कृष्णा ही निकाले मुश्किलों का हल अग़र
अपने हक़ के लिए उठ - खड़ा होगा कौन ?

और सारा कुछ लिख दिया आज ही अग़र
तो कल समस्याओं पर चिंतन करेगा कौन ?

-



वो चाहती है , एक परिपक्व - समझदार लड़का ।

यार ! उसे कौन समझाये, समझदार इश्क़ नहीं करते ।।

-



मैं कृष्ण द्वारिकाधीश कोई ,

तुम शिव का हो अंश प्रिये ।

मैं दिवाली की रौनक हूं ,

तुम होली वाला जश्न प्रिये ।।

-



नया साल आयेगा , तो खोजेंगे महबूब नया

दिसंबर उसकी याद का , महीना आखिरी है

-


Fetching अह्म कृष्णास्मि🥇 Quotes