Agni Shikha   (জোনাকি)
124 Followers · 56 Following

Joined 11 November 2019


Joined 11 November 2019
14 MAY 2020 AT 16:30

‪“ज़िंदगी को उसकी शक्ल में पेश करना चाहिए जैसी कि वह है, न कि वह जैसी थी या जैसी होगी और या जैसी होनी चाहिए।”‬

‪—सआदत हसन मंटो‬












-


7 MAY 2020 AT 14:41

शांति और संतुलन तभी संभव है
जीवन में संतुलन महत्वपूर्ण है
संतुलन का सीधा संबंध
भावनाओं से है
जिसने अपने भावनाओं को
वश में कर लिया
वही सही अर्थ में सफल है

-


7 MAY 2020 AT 9:30

letting go of
the things
which are not in
your control.

-


22 APR 2020 AT 23:29

उस दिन राज़ी का जन्मदिन था
उस दिन भी पार्क बंद होने तक इंतज़ार किया
पर राज़ी नहीं आयी
वर्मा जी रोज़ पाँच बजे शाम को राज़ी का इंतज़ार करते हैं
और उस दिन से आजतक राज़ी नहीं आयी
मुझे आजतक समझ नहीं आया कि
यह प्रेम है या श्रद्धांजलि

-


6 APR 2020 AT 16:17

मन अशांत क्यों है,
इसका उत्तर ढूँढना
आवश्यक है
यदि स्थिति परिवर्तन की
जा सकती है तो
विलम्ब क्यों
यदि नहीं तो
आत्मपरिवर्तन ही उचित है

-


9 MAR 2020 AT 17:13

Sometimes the answers to our feelings are in the energy we allow into our lives.

So be very mindful.....

-


5 MAR 2020 AT 20:13

उस दिन की सी बारिश
अब भी होती है
अब भी आती है
मिट्टी से सोंधी खुशबू
बस तुम नहीं होते

अब भी छत पर
निकल आती हूँ मैं
बस पत्तों से टपकती बूंदों को छूने
और फिर से तुम्हारी
यादों को जीने के लिए

-


5 MAR 2020 AT 19:35

इस दिल को
बहलाने को कुछ भी
लिखे जा रही हूँ

बहुत सी बातें
अंदर ही अंदर
घुट रहीं हैं

उनको कह देने की
हिम्मत क्यों नहीं होती

-


4 MAR 2020 AT 22:56

पेरिस की एक शाम का वादा
और वो छोटे छोटे से फूल
बिलकुल तुम्हारी ही तरह है
नशा और खुमारी

और मेरे बगीचे का
वो सूखा हुआ पेड़
जो मुझसा बेरंग है

मैंने उस वादे को
उस सूखे पेड़ से बांध दिया है

-


4 MAR 2020 AT 22:22

जाओ
जाओ कि अब मैं बिना बोले भी
रह लेती हूँ
नहीं ढूँढती किसी प्रश्न का उत्तर
अब नहीं होता मन विचलित
अब मन के अंधेरों को
वश में करना सीख लिया है मैंने
अब मैं नहीं करती
तुम्हारी प्रतीक्षा

-


Fetching Agni Shikha Quotes