आवश्यकता
-
मेरा घर
रूदन में लिपटी
ये दिवारे
बरामदे के
कोने में बैठी उदासी
बरगद की स्ट्रीट लाईट
से रिसती
चुभन
हर रात चूम लेती हो
चेहरे
शहर की गलियों के
ठंड से तड़प
उठती रातें
नशे में धुत हुआ
चाँद
ताकते
तारों के झुंड
और..............?
और ये ख्याल और तुम!-
Each of us suffering from bipolar disorder because we think there's something called "I" or "I'm"... it's like featured into our consciousness...
Just like default programme in your PC...:-)-
ether, soil
and hopes,
contingencies flying over me
dazzling hopes beneath the moist
no one is alive
I felt lifeless too
questions and unsolved puzzles
diving into the mercurial sky
everything I've known seems so threatening
I felt nothing
when so many people died
in front of me,
and it doesn't felt bad
if I'm left alone.
it wasn't my fault
it was the apocalypse.-
किसी सुरंग में चलना,
गहरे नीले रंग से पुती हो
जिसकी दीवारे
रौशनी थोड़ी कम हो मगर
रंग बहुत गहरा हो।
आकाश का एक
छोर मेरी आशाओं से बंधा हो
और दूसरा निराशावाद से,
जीवन सुखी तलहटी से जुड़ा
या किसी रेजगार से
जहां से न दिखे
सवेरे, राते और रौशन गलियां
धुंध ही धुंध हो
शून्य को घूरती बूढ़ी आंखे
नरभखियों से तो बेहतर होगी।
युँ मेरा बेसुध हो जाना
और फिर उसी खाई में गिर जाना,
थोड़ा ठगा सा लगता है
मगर ये
अंधेरे में कैद सूनेपन से अच्छा है।
किसी सुरंग में
चलना और
यूँ बेसुध हो जाना।-