Khawahish krun m koi ,
aisi koi khwahish ab nhi rhi..
bs ek khawahish abhi baki h..,
Kashh....koi Hadasa ho jata..-
My experience "no more trust"
Dard milta hai mgr aansu nhi aate
Khushi milti h mgr muskan nhi khilti
Azeeb kashmakash m hu m..
koi to btaye ,
M jinda bhi hu ya nikal chuki ...-
बहुत दलिले दी खुद को सही साबित करने की...
अनुभव कहता रहा ख़ामोशी एक बेहतर चुनाव है |-
दिल जो पत्थर हो चला है
ये यूँ ही नहीं हुआ है।
Aggarwal Sonali
एक लम्बा सिलसिला है,
एक स्याह दास्तां है।
-
रिश्तों की बुनियाद ईमानदारी होती है,
इसीलिए... Aggarwal Sonali
अगर रिश्ता चाहिए...
तो पारदर्शी तो होना ही होगा ।
-
वो मधु संग,वो मधु स्मृति जीवन में मधु का संचार करें,
Aggarwal Sonali
और कुछ मिले न मिले सभी को,
लाजिमी है.....,
अपनों का प्यार मिले।-
साथ छोड़ने से पहले..
मेरा हिसाब किया होता,
मेरा दिल जैसे लिया था..
वैसे ही वापस किया होता।
मेरी आंखों में से सूनापन हटा दिया होता,
मेरे होंठों को...
वापस बातूनी बना दिया होता।-
गिड़गिड़ाते उम्र गुजार दी,
सुकुन था कि रिश्ते तो बचा लिये,
एक आंधी आई और बता गई...
वो तो बुलबुले थे पानी के...!!!
-
कैसे ना मानूं बेहिचक
हर फैसला तुम्हारा..,
तुम्हीं तो हो..,
जो गर्दिश में भी
थामे थे हाथ हमारा...।।-
सुनो...!
मेरे कुछ सवाल हैं...,
तुम उनका जवाब दोगे क्या?
जिंदगी में क्या खोया क्या पाया?
मुझे इसका हिसाब दोगे क्या?
Aggarwal Sonali
Read caption please
-