Agamani Paul  
4 Followers · 7 Following

Joined 3 January 2021


Joined 3 January 2021
22 MAR 2022 AT 11:07

ख़ामोशियों के अफ़सानों में,
बातें बहुत सी हैं छुपी,
तुम ना समझो तो,
थम जाएंगी ये वही,
और जो पढ़ो इन्हे तुम,
तो अफ़साने शुरु होंगी कई नई ।

-


26 JAN 2022 AT 12:15

देखा मैंने एक बगीचा,
भिन्न रंगों के फूलों से भरा,
कोई इसे बोले भारत,
तो कोई इसे बोले इंडिया,
कोई गुनगुनाए, सारे जहां से अच्छा,
हिंदुस्तान हमारा;
बोली है अनेक, पोशाकें भी है अलग,
अलग है खान पान भी,
है एक बगीचा,
भिन्न रंगों और खुशबुओं से भरा ।

-


15 JAN 2022 AT 0:03

दिल की आंखे तरस गई मेरी,
ढूंढने को मेरे सपनों के शहर का किनारा,
चली रही थी रेगिस्तान में वो,
खामखा सपना देखा एक जलमहल का ।

-


1 JAN 2022 AT 17:37

साल भी बदल गया,
बदला मौसम का मिजाज़ भी,
बदले नहीं तो बस,
तुम, मैं और ये दुनिया,
आज भी है जो, बिलकुल नई सी ।

-


12 DEC 2021 AT 12:09

क्यों करता है इतना तू,
अपने रुतबे का गुमान यूं,
रुतबे का नही कोई सगा,
आज है तेरा, कल हो जाए किसी दूजे का।

-


4 DEC 2021 AT 16:56

देखो एक कहानीवाला आया,
कहानियां इतनी जानी पहचानी कैसे सुनाया?
मानो मेरी ज़िंदगी के पन्नों से उभर के उठे,
पूछा मुड़कर कहानीवाले से,
"ज़िंदगी की किताब का तोहफ़ा,
ज़िंदगी भर संभाल कर रखना",
बस यही शब्द चारों ओर गूंजा ।।

-


3 DEC 2021 AT 23:25

मेरे जन्मदिन पर एक,
कहानीवाले का तोहफा मिला,
कहानियां बड़ी जानी पहचानी लगी,
की मेरी ज़िंदगी ने मेरी ज़िंदगी की ही,
कहानियों का तोहफ़ा दिया ।

-


14 NOV 2021 AT 17:55

हक़ीक़त के रेगिस्तान में,
बचपन का एल्बम मिला,
यादों का एहसास कुछ ताज़ा हुआ तो,
मैं गुम रेगिस्तान में मिला ।

-


11 NOV 2021 AT 23:10

पहाड़ों को शांत रहता देख,
हमने भी ये सीख लिया,
हक़ीक़त के किए सवालों का जवाब,
तस्सवुर में दे दिया ।

-


4 NOV 2021 AT 11:06

रंगों वाले रोशनी की दिवाली,
दियों के रंगों वाली दिवाली,
रंगों से भरी मिठाईयों वाली दिवाली,
रंगोली के रंगों वाली दिवाली,
रंगों ने भी क्या जादू है चलाया,
इस दिवाली को भी रंगों वाला बनाया ।

-


Fetching Agamani Paul Quotes