Afzal Raipuri   (अफ़ज़ल रायपुरी ✍🏻)
259 Followers · 175 Following

read more
Joined 2 April 2018


read more
Joined 2 April 2018
26 MAR AT 1:51

हां देखता हूं उसको मगर मैं बे-शर्म नहीं!
वो देखने लगे मुझको तो मै देखता नहीं,

उसे न देखे तो किसे देखे भला!
और इस शहर में कोई देखने लायक तो नहीं।

-


23 JAN AT 2:24

जब देखा उसे पहली मर्तबा तो उससे प्यार हुआ,

जब हुए पहलू ए मुलाक़ात तो उससे मोहब्बत हुई!

और जब वो बिछड़े तो हम उससे इश्क़ कर बैठे।

-


22 JAN AT 22:51

टूटा है दिल! फिर उसे जोड़कर आए है,
हम यहां नफरतों को मिटाने आए है।

मोहब्बत की और क्या मिसाल होगी,
हम "चित्रोत्पला" में वज़ू कर नमाज़ पढ़के आए है।

-


14 OCT 2024 AT 2:52

घर, शहर और दोस्त से बिछड़ने का आज भी है मुझे गम,
आह सफ़र ए जिन्दगी!
न बिलासपुर के रहे! और न ही रायपुर के रहे हम।

-


14 OCT 2024 AT 2:39

तुम्हारे बाद नखरे न उठाए गए मुझसे,

तुम्हारे बाद किसी को भी न मनाया मैने।

-


12 APR 2024 AT 16:04

हमारी तो शब गुज़र ही जाएगी इबादतों में,

वो हसीं जिसके हमसाए है! उसे "ईद मुबारक"🌙

-


16 MAR 2024 AT 2:42

तुम Shibra जैसी मोहब्बत की नज़र से देखो तो सही,

मैं इश्क़ Fazal Baksh की तरह न करू तो कहना।

-


8 MAR 2024 AT 3:03

वैसे कुछ काम तो नही ज़रूरी! मुझे तुमसे,
मगर किसी शब सामने बैठो! तो ज़ी भर के देखूं तुझे।

सवाल इशारों में करूंगा! मैं मजीद तुमसे,
जवाब निगाहों से देना! तुम सिर्फ़ इक मुझे।।

-


30 JAN 2024 AT 3:43

वो ज़माना और था जब थी तेरी ज़िद्द-ओ-हसरत मुझे,

और ये बात भी है! ज़माना हुआ ज़ी भर के देखे तुझे।

-


1 DEC 2023 AT 1:10

अब मिलो! के क्या कहती हो?

मैं, तुम, चाय और ये सर्द मौसम!

-


Fetching Afzal Raipuri Quotes