Dil mei jab aati hai to keh dena chahiye
-
नकाब में रोना सबको नहीं आता,
यह दर्द दिल वाली गहराइयों की कसक लिए होठों पर मुस्कुराहट लिए सबको छुपाना नहीं आता।-
तेरी नींद ने मुझे ये समझा दिया,
की सबसे बड़ा तोहफा तुझे रब ने दिया है,
तुझ में जान है और मैं बेजान सा पड़ा हूं,
काश! ये मुतमायिन नींद मुझे
भी आती जो मुझे दुनियादारी से,
नकली चेहरे से बहुत दूर ले जाती।-
वह खामोशी का मंजर ऐसी था,
जहां जज़्बातों के सैलाब ने मेरे वजूद से टकरा टकरा कर बड़े सवालों के बीच में भवर में ला कर मुझे डूबा चला था।-
दिखावट इंसान को खोखला बनाता जाता हैं,
आपके अंदर से आपका रूह का रिश्ता खत्म करता जाता हैं,
तुम अपने को सीखने की राह में रखो,
तुम्हारी सही सोच और काम बस इंसानियत के काम आता हैं,
ये जो तुम्हारा हैं,वो तुम्हारा सही मायने में नहीं,
ये जो भी तुमको मिला है,वो रबील अलमिन की रहमत हैं,
तुम्हारा सांस भी तुम्हारा नहीं।
ये जिंदगी के बाद उस पार सबकुछ हैं,
जहां रूह का असली घर हैं।
बाकी सब यहां ठहर कर अपने किराए दे रहे हैं,
ये दुनिया तुम्हारा घर नहीं।
-
खुद को जानना कितना आसान होता हैं??
जितना उस खुदा को अपने दिल में बसा कर पा लेना शिद्दत से।
-
बड़ी उलझनों में रहता हैं दिमाग वाली दुनिया इस दिल में,
पर जिस दिन सब खुदा के हवाले लगा दिया,
उस दिन कसम से सुकून की नींद हासिल हुई ज़मीन पर सजदे से।-
सबकुछ बेच कर भी आ जाओ इस दुनिया में,
फिर भी राज़ी ना होगी ये दुनिया तुझसे,
बस एक खुदा की रहमत से और सिफात से मायूस ना होना मेरे दोस्त।-
ये रुतबा का वज़न उठाना आसान ना था,
जाने कितनी परतों के बीच में हम फंस कर रह गए,
चाहते थे हम मोहब्बत बांटना ईमान से
पर अफसोस अब वो इंसान ना रहे हम।-