Afreed Qureshi   (अफ़रीद बाबा)
17 Followers · 6 Following

read more
Joined 9 July 2020


read more
Joined 9 July 2020
16 AUG 2021 AT 20:51

ग़म, घुटन, बेबसी, तन्हाई

जेब खाली हो एक साथ चली आती है

-


11 AUG 2021 AT 21:38

कहानी हिज्र की और बस्ल के किस्से सुनाकर इश्क लिखा
इंद्र धनुष के रंगों से रंग चुराकर इश्क लिखा

कितना मुस्किल होगा सोचो आखिर इश्क को लिख पाना
पानी में हमने अश्कों को बहाकर इश्क लिखा

-


2 AUG 2021 AT 22:26

चाकू ए इश्क से दिल को चाक किया था
फिर जाके ख्वाबों को खाक किया था

उसे ज़िद नहीं ज़िंदगी समझा था
उसने मोहब्बत नहीं मजाक किया था

-


19 JUL 2021 AT 9:40

हमारे पीट पीछे चुग्लियाँ कब तक करोगे तुम,
जरा भी हौसला हो तो आ सामने से बात कर।

बो जो कहता फिरता हर एक से देख लेगा मुझे,
तेरी माँ की कसम मुझसे एक बार मुलाकात कर।।

-


17 JUL 2021 AT 12:01

Besabab Dil Dukha Rahe Ho Tum
Kyun Mujhe Aazma Rahe Ho Tum

Jitna Bhoolna Jaroori Hai
Utna Yaad Aa Rahe Ho Tum

-


16 OCT 2020 AT 19:24

जो चले थे साथ मेरे सफर देख रहे थे,
क्या है अच्छी बुरी खबर देख रहे थे!
सबको अपना फायदा देखना था लेकिन,
हम घर से निकलते हुए घर देख रहे थे!!

-


22 SEP 2020 AT 7:50

किसी से प्यार गर करना तो बेशुमार करना,
कुबत ना हो निभाने की फिर ना इजहार करना!

वैसे तो शादगी की तुम मिसाल थी कभी,
फिर कैसे आ गया ये सोलह सिंगार करना!

मेरी जान के अये दुश्मन कर ले तू पूरी खवायीस,
हो चाहे गोली , खंजर सीने पे बार करना!

मिल जाएंगे हर मोड पर कीमत लगाने बाले,
बातें तुम अपनी दिल की ना सरेबजार करना!

रखते है इतमिनान चाहे परख लो अब तुम,
बेशक़ हमे आता है इंतजार करना!

इतना सलीका मुझको हालात से मिला है,
जब तक ना पढ़ लो आँखे ना ऐतबार करना!

फूलों से जखम लेके बैठा हुआ है "अफरीद",
अब इसकी जिंदगी को ना तार - तार करना!

-


20 SEP 2020 AT 21:33

जो करते है मोहब्बत सच्ची बो यूँ छोङ कर नहीं जाते
हम बात कोई भी तोड़ मोड़ कर नहीं बताते
उसकी याद मे रोता हुआ लड़का
ये भूल गया की जाने बाले लौट कर नहीं आते

-


18 SEP 2020 AT 20:57

रात चांद से सवाल करता रहा,
अपना सोना मुहाल करता रहा!
उसने इक massage भी ना किया मुझको,
मैं सारी रात इंतजार करता रहा!

-


18 SEP 2020 AT 7:05

मिट्टी मे मिल जाना है,जानता है
फिर भी गुमान करता है,

हाँ ये गलती भी इंशान करता है..

-


Fetching Afreed Qureshi Quotes