कोई पाए बिना तरस के रह जाए
कोई पा के भी कीमत ना जान पाए-
• Advocate 🧑⚖️
• Navodian�... read more
वक्त के पहिए पे, अब जोर किसका है
उड़ने चला वो पंछी, हमारे लिए जो हमेशा सिसका है
बचपन की कुछ यादें, घुल जाती है हमारी आंसुओं में,
आंखो से बहती यादों की धारा है
-
मोहब्बत को बहुत ज्यादा पूजने वालो
शादी ना किया करो किसी और से
तुम्हे तो पता भी नहीं चलता, हालत साथी की
इतंजार करते करते, साथी मिट जाता है शौख से-
क्या हुआ जो टूटा हुआ हूँ
कम से कम अभी जिंदा खड़ा हूँ
दौर तो रास्ता साफ़ करने का है
फिर भी मैं अभी बाल-बाल बचा हूँ-
जा बैठा मैं उसके पास और वो बेवफा नज़रे चुराए
कहते है अब मेरी रुचि तुममें नहीं, तुममें अब वो बात नहीं-
मासूम सी शक्ल के पीछ, गहरे राज़ हो सकते है
जैसे चमकते से केचुल के अंदर सांप रहते है-
कुछ लोग अब मेरी जिंदगी में ऐसे हो चुके है
जिनसे नफ़रत तो दूर नाराज़गी की भी कोई जगह नहीं है
-
रिश्तों में न जाने क्या क्या सहना पड़ता है
वो प्यार भी तमाशा से कम नहीं होता
जिसमें वो हमें अपना तो कहते है
पर अपनाते कम है, सभी अपनो के सामने-
अपनो को वक्त दीजिए
जो साथ है उन्हे महसूस कीजिए,
लौट के यहां कोई नहीं आता,
ना वक्त और ना शख़्स।-
सच कहते है लोग.......
अकेले कोई गुजारा नहीं होता
जब तक अपनो का सहारा नहीं होता
अकेले जिंदगी की नौका पार नही होता
-