हम अक्सर ग़लत लोग, ग़लत जगह और ग़लत माहौल में उलझे रह जाते हैं। अधिकांश लोग उस शख़स की कद्र नहीं करते और उसे खो देते हैं जो सही मायने में सच्चा साथी होता है।
- प्रियंका मिश्रा 'मनु'
-
अनुभव सिखाता है,
जीवन की हर बात से सीखना,
हर हार में जीत ढ़ूढ़ना,
हर ख्वाब के लिए लड़ना
हर मुकाम से आगे बढ़ना।
अनुभव सिखाता है,
पलकों पे सपने सजाना,
हर सपने को हकीक़त बनाना,
हर हार पे खुद को सवाल करना
और हर सवाल का जवाब बन जाना।
अनुभव सिखाता है,
हर पड़ाव पर रिश्ते बनाना,
हर रिश्ते को दिल से निभाना,
हर बार दिल टूट जाने पर,
दिल के टुकड़े जोड़ नई राह बनाना।
-
प्यार झूठा तेरा, फिकर झूठी है,
मुझे निहारती हुई तेरी नज़र झूठी है।
सुना है तू किसी और की बाहों में है,
झूठ हीं कह दे कि ये खबर झूठी है।।
-
हर बात पर, हर परिस्थिति में,
सवाल करना छोड़ दो।
हर एक विचार पर इसके,
तर्क करना छोड़ दो।
मन से झगड़ना छोड़ दो।।
जो कहे यह मान लो,
तुम बस इतना जान लो।
इसके दिशा निर्देश से,
स्वयं को नई पहचान दो।
मन से झगड़ना छोड़ दो।।
-
तुम क्या हो तुम क्या जानो,
मुझसे पूछो और ये मानो,
नशा हो, जुनून हो, मज़ा हो तुम,
मेरी ज़िंदगी की वजह हो तुम।-
मेरे दिल, मेरे सारे विचार तुझसे शुरू होकर तुझपे हीं खत्म हो जाते हैं।
-
तेरे बिन ये साँसें ठहर सी गई हैं,
ज़िंदगी की लरियाँ बिखर सी गई हैं,
तुझसे मिले बिन छूटे ना ये दम,
सोच कर मेरी रूह सिहर सी गई है।-
अपनी बेज़ार ज़िंदगी से
खुशियाँ चुराते हुए,
उम्र ढ़लती गई और
दर्द बढ़ता गया।-
सागर की लहरों सा शोर अपने अंदर समेटे, ख़ामोश सा मन मेरा संवेगहीन हो चला है..
-
इश्क की अदाएँ
छुपाना, जताना,
अहसास दिलाना,
अहसास दिला के मुकर जाना,
इश्क की अदाएँ भी क्या खूब हैं।
रुलाना, सताना,
बहुत याद आना,
याद में आकर मुहब्बत निभाना,
इश्क की अदाएँ भी क्या खूब हैं।
हँसाना, गुदगुदाना,
सपने दिखाना,
सपनों में शाक़ी से नजरें मिलाना,
इश्क की अदाएँ भी क्या खूब हैं।-