Adv.Narendra Rajouriya   (Narendra_Rajouriya 'monu)
1.1k Followers · 36 Following

read more
Joined 6 December 2018


read more
Joined 6 December 2018
18 MAY AT 17:19

मोहब्बत अधूरी सी लगती है,
तू बहुत ज़रूरी सी लगती है ।

हो जाऊँ बस मैं तुझमें फ़ना,
क्योंकि तू मुझे मेरी ही लगती है!

-


23 MAR AT 12:35

शहीदों की शहादत को याद हम कर लेते हैं,
आज़ाद भारत की ख़ुशी में उनकी बात हम कर लेते हैं।

जिनकी कुर्बानियों से देश आज बुलंदियों पर खड़ा है,
उन भारत माँ के सपूतों पर नाज़ हम कर लेते हैं !

-


26 FEB AT 1:53

ज़माने को जलने दो, मोहब्बत को पलने दो,
नसीब में जिनके हम नहीं, उन्हें कमी हमारी खलने दो!

-


25 MAY 2024 AT 22:57

कमजर्फ फिजाओं का आलम कुछ नया है,
मतलबियों के शहर में कुछ अलग ही नशा है।

यहां मुकम्मल नही होती दिलों की हर आरजू,
तुम अगर सही हो तो ये तुम्हारी ही खता है।।

-


26 MAR 2024 AT 9:58

जिंदगी के उसूलों से मुकर रहा हूं,
मैं मुस्कुराके कांटों से मिल रहा हूं।

तकल्लुफ नहीं अब किसी अंजाम की,
बस चल रहा हूं, चल रहा हूं, चल रहा हूं।।

-


15 JUN 2023 AT 15:44

मुस्कुराने दो मुझे ,
गम भुलाने दो मुझे।

जिंदगी को पास रख,
दूर जाने दो मुझे।

-


11 JUN 2023 AT 1:26

कांच के टुकड़ों सा टूटा नहीं हूं मैं,
कमजर्फ जिंदगी से रूठा नही हूं मैं।

तमाम मुश्किलें हैं रास्तों के दरमियान,
मंजिलों के डर से पीछे छूटा नहीं हूं मैं।

मुकम्मल होगा मुझे भी ये आसमां,
यकीन मानिए मेरा झूँठा नहीं हूं मैं।

-


21 NOV 2022 AT 0:34

कब तलक बैठे रहोगे,
कुछ बात होनी चाहिए।
इस अंधेरी रात में,
मुलाकात होनी चाहिए।

अकेला सफर कटता नहीं,
जिंदगी की राहों में,
मुकम्मल मंजिलों की चाह में,
बस साथ होना चाहिए।।

-


5 SEP 2022 AT 3:40

बैचेनियाँ बहुत हैं,
वीरानियाँ बहुत हैं।

क्या बताऊँ दिल में,
परेशानियाँ बहुत हैं।

हालातों का मुकद्दर,
तूफ़ानों का समुंदर,

क्यों इस जिंदगी में,
रुसवाईयाँ बहुत हैं।

-


4 AUG 2022 AT 13:31

कितनी बार कहा तुमसे,
दिल में ठहर जाने को।

क्या क्या नहीं किए जतन,
रोज तुम्हे मनाने को।

-


Fetching Adv.Narendra Rajouriya Quotes