Adv AJMAL KHAN   (Tera Yaar Hoon Main❤️)
1.0k Followers · 1 Following

read more
Joined 13 October 2018


read more
Joined 13 October 2018
30 MAR AT 21:15

सेहरी की खुशियों में,
रोज़ो की इफ्तारिओं में,
दुआ ए ख़ैर की तेरे लिये,,

तुम मुस्कराती रहो हमेशा,
फूलों की तरह खिलती रहो हमेशा,
ज़िंदगी की हर मंज़िल आसान हो जाए,
जो तुम मांगो रब से वो पूरा हो जाए,

अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे,
हर पल में,
हर लम्हे में,
हमसफऱ के साथ में, और जो साथ हो,
अल्लाह उन्हें भी हमेशा खुश रखे,,

ईद की खुशियों में,
तुम्हारी ज़िंदगी हो रोशन,
हर दिल में बसें तुम्हारें अदब ओ अख़लाक़!
♥️Eid Mubarak Meri Bestie ♥️

-


17 FEB AT 21:52

यार है ये दोस्ती की निशानी,
बचपन की यादों से बनी है ये कहानी।
उर्दू के अल्फाज़ में लिखता हूँ
अपनी दोस्ती के गीत,
दिल की बातें,
जुबान पर लाता हूँ
पुराने वो गीत।

हमारी दोस्ती की कहानी अनोखी,
साथ में बीते लम्हों की हर बात सीखी।
खुशियों में शामिल,
ग़मों में साथ निभाया,
हर पल में मिलकर,
हर क़दम बढ़ाया।

कभी कभी बचपन की यादों में खो जाता हूँ,
दिल में उतर जाती है,
पुरानी तस्वीरें,
वो मिट्टी की महक सुहानी।
दोस्ती का ये रिश्ता,
ज़िन्दगी का सहारा,
हमेशा रहा है ,
हमेशा रहेगा,
रिश्ता ये हमारा।
❤️ ❤️

-


29 AUG 2024 AT 22:38

My Dear Bestie
A promise we make, a bond so true,
Friends forever, me and you,
Through thick and thin, we'll always be,
Supporting each other, for all to see.

With laughter and tears, we'll weather the storm,
Together we'll conquer, and be reborn,
No matter the distance, or what life may bring,
Our friendship will endure, like a diamond ring.

So here's to the promise, of a friendship so dear,
A bond that will flourish, year after year,
With open hearts and open minds, we'll always be,
The best of friends, for all eternity.

-


28 AUG 2024 AT 21:38

साँसे थम सी जाती हैं रूठ जाने से,
लौट आ मेरे यार किसी बहाने से,
रूठ जाने से पहले बेस्टी को याद कर लेती,
ज़्यादा ना सही थोड़ी तो बात कर लेती!!

-


28 AUG 2024 AT 18:33

तुम्हारी हर एक याद में लज़्ज़त होती है...
पहली मुहब्बत पहली मुहब्बत होती है...
तेरे साथ नहीं है तो एहसास हुआ बॉस...
एक तस्वीर की कितनी क़ीमत होती है..!

-


28 AUG 2024 AT 18:23

तुम बिछड़ गयी तो,
मेरी ज़िन्दगी वीरान हो जाएगी,,

तुम्हारे होने का एहसास ही तो मुझे थामे है,
तुम छोड़ गयी तो ग़मों की लहर अविराम हो जाएगी,,

यूही चलती रहो हमराही बनकर मेरी,,
तुम साथ चलीं तो मंजिल आसान हो जाएगी,,

हम लड़ते झगड़ते रहेंगे टॉम & जैरी की तरह,
मगर वफ़ा ऐ दोस्त हमारी अभिमान हो जाएगी!!

-


2 AUG 2024 AT 22:50

बेकरारी हमारी तुमसे मिलने की,,
किस कदर बढ़ती जा रही हैं,,

आ भी जाओ यार मेरे लौट कर,,
तुम्हारी याद बहुत आ रही है,,

वोही एक फर्द है बस मेरे जीने का सबब,,
उसी के वास्ते ये ज़िन्दगी मुस्कुराती जा रही है,,

उसका किरदार बड़ा ही निराला है मियाँ,
ख़ुद मायूस है पर सबको ख़ुश करती जा रही है,,

वो जब गुज़रती है लोगों की ज़ुबा पर चर्चे होते हैं,
वो देखो मुश्किलों से लड़ने वाली महारथी जा रही है!
Missing you meri pagal Bestie ❤️

-


20 JUL 2024 AT 12:01

मेरे यार तू मेरा है,,
ये टॉम ज़िन्दगी भर तेरा है,,

डर नहीं इस रात से,,
थोड़ा और चल साथ सवेरा है,,

दोस्ती का रिश्ता वो शय है,,
जिसमें प्यार समंदर से भी गहरा है!!

-


20 JUL 2024 AT 11:40

सबर से लेकर टसर तक,
मेरे दोस्त की दोस्ती का जफ़र है,
वसर हर एक पल का,
तेरे साथ ही मेरा असर है..!!

-


9 JUL 2024 AT 13:20

मेरी दोस्त, वफा की मूरत है,
वो मेरे साथ है और हमेशा मेरी ज़रूरत है!

-


Fetching Adv AJMAL KHAN Quotes