I'm in love with a fairytale 😍
Even though it hurts
I don't care if i loose my mind
Coz im already cursed-
Insta Handle-
1. Vocal_D... read more
देखा था पहली बार पेड़ की आड़ से,
नज़रे मिली थी खुले बाज़ार में,
अरसा बीत गया इन नजरो को मिले हुए
एक गुफ्तगू चाहिए यादों की आड़ से।-
मुहाने पर खड़े है आज हम इस कदर,
करवट किस ओर ले अंदाजा नहीं,
जिस ओर मां बाप के अरमान दिख रहे,
उस ओर आपके दीदार नहीं 💔
-
Reaching the destination mostly depends on how you started the journey.
-
वो रात बुरी थी, नींद मेरी खुली थी
बेचैन था, बेसहारा था, दर्द का मारा था
जुबां से कराहने की आवाज़ ने नींद तोड़ी
भागी दौड़ी आयी मुझ तक और अपने सपने तोड़ी
ठंड बहुत थी रात बहुत थी
मेरी और उसकी हालत बुरी थी
बुखार ने दोनों को जकड़ा था
पर उसका मक़सद मुझे बस हँसाना था
खुद रही थी हफ्तों से बीमार पर हँसते हँसते भूल गई
बैठी रही बाजू में और अपने दर्द झेल गई।
वो रात बुरी थी पर गर्व है मुझे की मेरी मां मेरे साथ खड़ी थी।-
वह असहाय थे, वह लाचार थे,
तड़प रहे थे सांसो के लिए और मरने को बेकरार थे।
जब थोड़ी राहत मिली तो सांसो ने साथ छोड़ा था,
अब थी जेब खाली और सामने पड़ा उनका अपना भरोसा था|
मन भर देखने तक को ना मिला जिनको हर पल निहारा करते थे,
आंसू बस आ रहे थे और अब पता ही ना कि कैसे ये रुका करते थे।
अपने आ ना सके और कंधे मिल ना सके,
आखरी सलामी भी यादगार हो ना सके।
अब वह असहाय सुकून से सांसे ले रहा
क्योंकि अब वह भक्षकों से दूर लाचार ना रहा।
-----@iam149🤐🤐-
Wha nahi teri bahoo me aana hai,
Tjhse door nahi tere kareeb aaana hai,
Paas baithkar tjhe mehsoos karunga,
Din ho ya raat har pal tjhse ishq karunga❤️-
Sometimes u don't understand people on first interaction but later u realise that you've come through gold☺️
-