जीवन की गाड़ी सिर्फ वही रूकती हैं जहां कोई इंतजार करने वाला हो
पर जहां कोई इंतजार करने वाला ही ना हो वहां पर गाड़ी रोक किसी का इंजतार करना ही .......... मोहब्बत कहलाती है
@A@-
Aditya Tiwari
(Aditya Tiwari)
0 Followers · 2 Following
Writing is a way to express your feelings in terms of writing method.......@A@
Joined 21 September 2020
22 MAY AT 1:11
19 MAY AT 0:42
हाथ पकड़ कर हाथ छोड़ दिया
रिश्ता था मजबूत बहुत
मगर
गुरूर में आकर तोड़ दिया ।
@A@
-
19 MAY AT 0:27
वो हमें गैरो की बाहों में जाने की बात करती है....
यहां तो खुद का होशो हवा नहीं
और हमें कौन संभालेगा इतनी किसी में वफ़ा नहीं
@A@-
17 MAY AT 17:03
कहते हैं ना की......
कभी कभी लड़ाई वक़्त के साथ वक़्त के लिए हो जाती है
और
कभी वक़्त के लिए होने वाली लड़ाई वक़्त के साथ ही खत्म हो जाती है
@A@
-
16 MAY AT 14:54
एक वक़्त लग जाता है लोगों को पाने में।
और
एक वक़्त नहीं लगता लोगों को दूर जाने में।
@A@
Aditya Tiwari-
7 DEC 2024 AT 15:10
हस्ती तेरी क्या है जो तू मुझे आजमा ले।
माना कस्ती में है छेद मेरे तू भी मजाक उड़ा ले |
@A@-
1 DEC 2024 AT 13:32
पर्दा आंखों से हटाने में बहुत देर हो गई
मुझे दुनिया नजर आने में बहुत देर हो गई
नजर आता है जो वैसा होता नहीं
खुद को ये बात समझाने में बहुत देर हो गई
@A@-