कहने को तो हम भी कह दें प्रेम हुआ है तुमसे पर
बातों से कहना पड़ जाए जो, ये भी कोई प्रेम हुआ-
तु प्यार हैं किसी ओर का
ये यकीन तो नही होता, कम्बख्त् तुझे मुझसे ज्यादा प्यार।।
किसी ने किया होगा, पर तु कदर नही करती इस लिए।।
बेशाक तु प्यार है किसी ओर का ।। 💔💔-
आज फिर कोई सच्चा दिल रोया होगा,,,¡¡
.
.
वरना दिसंबर में इतनी बारिश ना होती...!!-
यूं नहीं हर शख्स तुम पर ही फिदा है
बस तुम्हारी आँख में इक मयकदा है,
लाख शक्लें देखता हूं महफिलों में
नूर तेरी शक्ल का सबसे जुदा है,
मैं मुसलसल ताकता रहता हूं तुमको
सोचना, इसमें मिरा क्या फायदा है,
रूठ जाती हो ज़रा सी बात में तुम
ये तुम्हारी कौन सी रंगीं अदा है।-
शर्त लगी थी उस खुदा से मेरी ।
हर बुरा वक्त देख सकता हू ।।
आज उसकी शादी है ।
इससे ज़्यादा बुरा क्या देख सकता हूं।।-
❤️
तुझे पाना ही मेरी मोहब्बत नहीं..
.
तेरे एहसास भी मेरे जीने की वजह हैं।
🙏राधे राधे🙏-
दर्द दिल अपना अगर हम को बताना नहीं आता
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता
🌻🌻-
जो सही है वो करता रहा हूं सदा।
इसलिए ही अखरता रहा हूं सदा।
दिल लगाना बहुत दूर की बात है,
दोस्ती तक से डरता रहा हूं सदा।-
मैंने हर बार रावण को हँसते देखा रामराज्य में।
सीता को हमने रोते देखा है रामराज्य में।।
अब बोलो बुरा कौन हैं।
ये सवाल कल से जहन में बवाल मचा रहा है।।-