They deployed artillery and weapons
Because of terror threat⚔️
A man passing by shouting,
Would you please give me a piece of bread 🍞.-
कुछ लम्हे वापस नहीं आते
पांव में पड़े छाले नहीं जाते
बचपन बीत गया धीरे-धीरे
जवानी भी जल्दी नहीं जाते
जिन ठोकरो से रो जाया करता था
अब उनसे आंसू भी नहीं आते
कुछ दोस्त, जो दौड़े भागते थे
मेरे टूट जाने पर भी अब नहीं आते
जिंदगी की गाड़ी बहुत धीरे चल रही है
जो पहले कुछ समझते थे
अब वह समझाने भी नहीं आते
-
In the mid way of Atlantis
Floating the fleet
Over the wave
into the storm
Courage in their fist,
Didn't resist them
to touch the almighty sword🗡️🗡️-
जैसे अंधकार वन में हो आहट
वृक्ष के पीछे हो, कुछ राज ।
नदियों में शोर करता है,
अनचाहे आवाज ।
सफेद कागज पर हो,
काले दाग ।
उन बातों के पीछे हो, कुछ खोखले राज ।
कुछ इस तरह से, वो मुझसे डरती थी ।।
ढूंढता रहा था मैं, खड़े बाजार में
उम्मीद से , एक नजर ।
मिले जवाब के कुछ सवाल आज,
क्या सचमुच, इतना बुरा था मैं ?
-
कंधो पे जिम्मेदारियां,
मन में उम्मीद,
और अगर दिल दुखता है तुम्हारा
तो आंखो में आसूं लिए ,
केवल छुप छुप के ही नहीं ,
तुम खुल के चिल्ला के भी रोए हो
तो मेरे दोस्त तुम मर्द हो
तुम मर्द हो ।
International Men's Day🤞🏻-
Colours become Shy on its existence,
When people starts showing their own colours.....
... Happy Holi🎨🖍️-
Ek-Ek Insaan ke itne rang dekh liya hu ki
holi khelne k lie
rango ki zaroorat mahsoos ni hoti
.…... Happy Holi🎨🖍️-