Aditya Pratap Srivastava  
6 Followers · 6 Following

Joined 11 January 2021


Joined 11 January 2021
23 JAN 2022 AT 23:58

आज दिल टूटा है ,
पर आवाज तक नही आई ,
बहुत अर्सों बाद खुश रहने की वजह मिली थी
अब ना जाने वो भी कहा गुम हो गई।
क्या हुआ यह पता न चला ,
पर जिसके करीब था
वो आज मुझसे दूर होते हुए नज़र आई,
दुनिया का दस्तूर कहूँ या अपनी बदकिस्मती ,
ये बात मुझे अभी तक समझ नहीं आई।
आज मुझे अपने सारे सपने बिखरते हुए नज़र आ रहे हैं,
क्योंकि वो मेरे करीब होते हुए भी
मुझसे दूर होते हुए जा रहे हैं,




-


1 DEC 2021 AT 0:37

Tanha tanha sa firta hu ,
Ye raat ab hume raas nai aai,
Kyu tod gaye apne kasme wade,
Ye baat hume abhi tak smajh nai aai.

-


17 AUG 2021 AT 0:55

रात के खामोशी को ज़रा गौर से सुनना
दोस्तों ,
दिल की धड़कने भी सुनाई दे जाएंगी।
दिल तो रोता रहेगा बहुत ,
मगर ये होंठ मुस्कुराने से बाज नहीं आयेंगी।

-


16 AUG 2021 AT 0:48

खोने को कुछ पास नहीं,
कुछ पाने की भी आश नहीं,
मैं गुम तो हूँ, अपनी धुन में,
तू मेरे साथ रहे या ना रहे
तोह भी कोई बात नहीं।

-


30 JUN 2021 AT 23:38

Khwaish hai jo meri
tujhse banyan karu ,
Tere ek deedaar ke liye
rab se dua karu,
Ban jaye tu meri raani
iske liye mai kya karoo.....?

-


30 JUN 2021 AT 23:09

गुस्ताखियां आखों ने की
बेचारा दिल घायल हो गया......,

-


25 JUN 2021 AT 0:29

कोई तुम्हारे लिए कुछ भी करता है,
तो वह तुमसे भी कुछ तो ज़रूर इक्षा रखेगा।



कभी किसी से भी कोई उम्मीद मत रखो,
अगर कोई कुछ करे तुम्हारे लिए ,
तो उसे मत करने दो।

-


16 JUN 2021 AT 0:43

मैं छुटा नहीं, छोड़ दिया गया,
मैं टूटा नहीं, तोड़ दिया गया,
मैं ज़रा सा ज़ख़्मी क्या हुआ,
अपनो को चुभने लग गया। 💔

-


4 JUN 2021 AT 1:54

मैं हर रोज़ टूटता हूँ,
बिखरता हूँ,
किसी की याद में पल पल मरता हूँ ,
एक आश है उसके वापस आने की,
इसीलिए मैं खुद को ज़िंदा रखता हूँ।।

-


2 JUN 2021 AT 22:47

वक़्त के उस लहर को पकड़ कर चला हूँ ,
टूटने के वजै खुद को संवार रखा हूँ।
हौसला बुलंद है अभी भी हमारा,
क्योंकि अपनी मन्जिल की आग जलाए रखा हूँ।।

-


Fetching Aditya Pratap Srivastava Quotes