सरकारी नौकरियां है कि घटी जा रही...
परिवार हैं कि बच्चे भेजे जा रहें...
बच्चे हैं कि जान दिये जा रहें...
अधिकारी हैं कि जेबें भरे जा रहें...
नेता हैं कि झूठे वादे किये जा रहें...-
.
https://www.linkedin.com/in/addikant007
एक लम्बी कहानी लिखने को कलम उठाया था,
शुरु में ही 'तुम्हारा' नाम आया,
.
कहानी वहीं ख़तम हो गई।-
कभी-कभी तुम्हें देखकर ना चाहते हुए भी मुस्कराना,
तुम्हारा उपहास या मजाक नहीं है,
बल्कि वर्षों की पहचान और लगाव है,
.
तो क्या पता,
आज के 40-50 साल बाद कहीं दिखो
तो आज ही की तरह मुस्करा दूँ,तो बस गुस्सा मत होना।
ये अपनी पहचान बताने,
याद दिलाने और
तुम्हारा हाल जानने की का जरिया भर होगा मात्र।
यकीन मानो,
वो मुस्कुराना जवानी में,
कुछ ना होने पर भी बहुत कुछ होने का अहसास दिलाएगा।-
वैसे तो रिश्ते फायदे और नुकसान से परे होते हैं,
.
फिर भी जब बार-बार नुकसान नजर आये,
और हर बार आप खुद को बेवकूफ नजर आएं,
.
तो दूरी बना लेनी चाहिए।-
कभी-कभी आप जीवन में बहुत कीमती चीजें खो देते हैं,
और वही सही भी होता है,
क्योंकि उसकी कीमत चुकाने की आपकी हिम्मत नहीं होती।
.
साथ ही एक और बात,
चीजों की खुद की एक निश्चित कीमत होती है,
और कीमत बढ़ती है तो इस बात से कि वो किसके पास है।-
कभी-कभी कुछ बातों के कारण आपको,
कुछ विशेष परिस्थिति और अनुभव के बाद पता चलता है...
.
Loud Music तब सुना जाता है,
जब आप अपने अंतर्मन की आवाज़ नहीं सुनना चाहते।-
संबंधों में जरा सी कटुता या दूरी आने पर,
लड़कों को उसके साथ बिताये हुए निजी पलों को सार्वजनिक करते और खिल्ली उड़ाते हुए बहुत देखा है।
.
एकदम से इस कदर भूल गये कि,
वो सिर्फ उसके लिए ही नहीं,तुम्हारे लिए भी निजी क्षण था,
ये तुम्हारे उस प्रेम का भी अपमान है,
जो कभी था या शायद नहीं था,
तुम ऐसे ही तो थे हमेशा से....-
अच्छा होने,
और अच्छा दिखने उतना ही फर्क है,
.
जितना प्रेम-प्रलाप करने,
और असल प्रेम में है।-
बहुत कुछ पा लेने की हसरत थी,
.
पर अंदाजा नहीं था कि,
शुरुवात खोने से होगी।-
'शुरुआत' कभी भी की जा सकती है,
.
वो आपकी उम्र नहीं,
आपकी हिम्मत देखती है।-