Aditya Pratap Singh   (आदित्य)
8 Followers 0 Following

संकल्प परिवर्तन का....🙏🏻🙏🏻
.
https://www.linkedin.com/in/addikant007
Joined 19 August 2020


संकल्प परिवर्तन का....🙏🏻🙏🏻
.
https://www.linkedin.com/in/addikant007
Joined 19 August 2020
25 DEC 2024 AT 16:53

सरकारी नौकरियां है कि घटी जा रही...
परिवार हैं कि बच्चे भेजे जा रहें...
बच्चे हैं कि जान दिये जा रहें...
अधिकारी हैं कि जेबें भरे जा रहें...
नेता हैं कि झूठे वादे किये जा रहें...

-


17 DEC 2024 AT 1:50

एक लम्बी कहानी लिखने को कलम उठाया था,
शुरु में ही 'तुम्हारा' नाम आया,
.
कहानी वहीं ख़तम हो गई।

-


16 DEC 2024 AT 22:38

कभी-कभी तुम्हें देखकर ना चाहते हुए भी मुस्कराना,
तुम्हारा उपहास या मजाक नहीं है,
बल्कि वर्षों की पहचान और लगाव है,
.
तो क्या पता,
आज के 40-50 साल बाद कहीं दिखो
तो आज ही की तरह मुस्करा दूँ,तो बस गुस्सा मत होना।
ये अपनी पहचान बताने,
याद दिलाने और
तुम्हारा हाल जानने की का जरिया भर होगा मात्र।
यकीन मानो,
वो मुस्कुराना जवानी में,
कुछ ना होने पर भी बहुत कुछ होने का अहसास दिलाएगा।

-


9 DEC 2024 AT 12:41

वैसे तो रिश्ते फायदे और नुकसान से परे होते हैं,
.
फिर भी जब बार-बार नुकसान नजर आये,
और हर बार आप खुद को बेवकूफ नजर आएं,
.
तो दूरी बना लेनी चाहिए।

-


29 NOV 2024 AT 12:41

कभी-कभी आप जीवन में बहुत कीमती चीजें खो देते हैं,
और वही सही भी होता है,
क्योंकि उसकी कीमत चुकाने की आपकी हिम्मत नहीं होती।
.
साथ ही एक और बात,
चीजों की खुद की एक निश्चित कीमत होती है,
और कीमत बढ़ती है तो इस बात से कि वो किसके पास है।

-


25 NOV 2024 AT 22:35

कभी-कभी कुछ बातों के कारण आपको,
कुछ विशेष परिस्थिति और अनुभव के बाद पता चलता है...
.
Loud Music तब सुना जाता है,
जब आप अपने अंतर्मन की आवाज़ नहीं सुनना चाहते।

-


22 NOV 2024 AT 20:49

संबंधों में जरा सी कटुता या दूरी आने पर,
लड़कों को उसके साथ बिताये हुए निजी पलों को सार्वजनिक करते और खिल्ली उड़ाते हुए बहुत देखा है।
.
एकदम से इस कदर भूल गये कि,
वो सिर्फ उसके लिए ही नहीं,तुम्हारे लिए भी निजी क्षण था,
ये तुम्हारे उस प्रेम का भी अपमान है,
जो कभी था या शायद नहीं था,
तुम ऐसे ही तो थे हमेशा से....

-


9 SEP 2024 AT 8:39

अच्छा होने,
और अच्छा दिखने उतना ही फर्क है,
.
जितना प्रेम-प्रलाप करने,
और असल प्रेम में है।

-


11 JUL 2024 AT 7:26

बहुत कुछ पा लेने की हसरत थी,
.
पर अंदाजा नहीं था कि,
शुरुवात खोने से होगी।

-


3 JUN 2024 AT 7:30

'शुरुआत' कभी भी की जा सकती है,
.
वो आपकी उम्र नहीं,
आपकी हिम्मत देखती है।

-


Fetching Aditya Pratap Singh Quotes