Aditya Prakash Singh   (आदित्य)
1.5k Followers · 97 Following

5 oct 🎂
Currently in hnbgu uttarakhand
Pursuing bachelor of pharmacy
🧑‍🔬🥼🔬💊💊
Joined 20 April 2020


5 oct 🎂
Currently in hnbgu uttarakhand
Pursuing bachelor of pharmacy
🧑‍🔬🥼🔬💊💊
Joined 20 April 2020

शिकायत भले ही हजारों है।

-



तुझे चाहते रहना मेरी कला थी ,
और तुझे जाने देना मेरी हार ।

-



जिंदगी के कुछ ख्वाब बीच सफर में टूट जाते हैं,
कुछ हासिल होते है तो कुछ सबक सीखा जाते हैं।

-


30 JUL AT 23:57

मैं वाकिफ हूं अपने लहज़े से
मैंने कुछ अगर कड़वा बोला तो ज़रूर आपने कुछ कहा होगा ।

-


29 JUL AT 18:02

you should have power to let go the things that disturb your peace

-


28 JUL AT 9:33

Don't feel guilty or blame yourself in your worst condition.

-


28 JUL AT 9:23

जैसा लोग चाहते है वैसा अगर नहीं होता ,
तो लोग वो कर जाते है जो उन्हें नहीं करना चाहिए ।

-


27 JUL AT 23:27

ये बात और है कि
मैने उसे जाने दिया,
मगर सच तो यह है कि
मैंने उसे खूब प्यार किया।

-


27 JUL AT 18:10

आराध्य को प्रसन्न करने के लिए
मन से आराधना करें
किसी को दिखाने के लिए नहीं।

-


27 JUL AT 0:37

तुझे खुद की कद्र नहीं होगी,
मगर तेरी अहमियत तो मैं जानता हूँ।

-


Fetching Aditya Prakash Singh Quotes