तुम और याद ना आओ इसलिए तुम्हें याद कर रहा हूं !
-
Don't have time to pray
Don't have time for god
I might wander
But, I have alot to repay,
Don't have time to pray.-
#धर्मसंकट
अगर मुलाकात हुई, तो तुझे देख प्यार हो जाएगा
और नहीं हुई तो तुझे सोच सोच के प्यार हो जाएगा।-
जब लड़की के दिल में भी प्यार है और वो प्यार को जता नहीं रही है बल्की उसके हाव भाव सब चीख चीख के बोल रहे है कि उसे भी प्यार है तब लड़का उसे बोलता है :-
तेरे पैरों की पायल छनक कह रही
इन बहारो मे मेहकती महक कह रही
शोर मच तो रहा है तेरे अन्दर कहीं
तू भी कह दे, अब तो धड़कन कह रही
तेरे बालो के महकते गजरे ने कहा
आंखो मे चमकते कजरे ने कहा
तेरे झुमको ने भी यू इशारा किया
चूड़ी - कंगन की अब तो खनक कह रही
चांद की रौशनी, चांदनी ने कहा
तेरी सुरमो भरी ये पलक कह रही
कह रहा हैं महकता, तेरा ये बदन
बेचैन बैठी दिल की तडप कह रही
तू भी कह दे, अब तो धड़कन कह रही।-
तेरे पैरों की पायल छनक केह रही
इन बहारो मे मेहकती महक कह रही
शोर मच तो रहा है तेरे अन्दर कहीं
तू भी कह दे, अब तो धड़कन केह रही।-
If you want to be my better half in this chessy world, then you definitely have to be a queen.
-