Aditya Prakash  
90 Followers · 93 Following

Joined 23 December 2020


Joined 23 December 2020
16 SEP 2021 AT 21:55

तुम और याद ना आओ इसलिए तुम्हें याद कर रहा हूं !

-


2 MAY 2021 AT 20:38

Don't have time to pray
Don't have time for god
I might wander
But, I have alot to repay,
Don't have time to pray.

-


3 APR 2021 AT 9:37


I'm selfish!
with my self-interest for nationality only.

-


5 MAR 2021 AT 22:24


#धर्मसंकट

अगर मुलाकात हुई, तो तुझे देख प्यार हो जाएगा
और नहीं हुई तो तुझे सोच सोच के प्यार हो जाएगा।

-


1 MAR 2021 AT 19:00

जब लड़की के दिल में भी प्यार है और वो प्यार को जता नहीं रही है बल्की उसके हाव भाव सब चीख चीख के बोल रहे है कि उसे भी प्यार है तब लड़का उसे बोलता है :-

तेरे पैरों की पायल छनक कह रही 
इन बहारो मे मेहकती महक कह रही 
शोर मच तो रहा है तेरे अन्दर कहीं 
तू भी कह दे, अब तो धड़कन कह रही

तेरे बालो के महकते गजरे ने कहा
आंखो मे चमकते कजरे ने कहा 
तेरे झुमको ने भी यू इशारा किया 
चूड़ी - कंगन की अब तो खनक कह रही

चांद की रौशनी, चांदनी ने कहा 
तेरी सुरमो भरी ये पलक कह रही
कह रहा हैं महकता, तेरा ये बदन 
बेचैन बैठी दिल की तडप कह रही
तू भी कह दे, अब तो धड़कन कह रही।

-


22 FEB 2021 AT 23:05

तेरे पैरों की पायल छनक केह रही
इन बहारो मे मेहकती महक कह रही
शोर मच तो रहा है तेरे अन्दर कहीं
तू भी कह दे, अब तो धड़कन केह रही।

-


30 JAN 2021 AT 8:55

If you want to be my better half in this chessy world, then you definitely have to be a queen.

-


21 JAN 2021 AT 23:46

मर्द, वेश्याओं के जैसा गंदा
और औरत, हवस जैसी हो गई हैं ...

-


21 JAN 2021 AT 23:21

कोठे पे जिस्म बेचने वाली औरतें
मोहब्बत करने कि सलाह देती हैं।

-


19 JAN 2021 AT 1:50

तेरी आंखो ने पलक झपकाने का सियासी खेल, खेल ही दिया आख़िर।

-


Fetching Aditya Prakash Quotes