Aditya Prabha   (Aditya Prabha)
200 Followers · 17 Following

Writer ✍🏻
Joined 14 December 2019


Writer ✍🏻
Joined 14 December 2019
5 JUL AT 23:37

Stop prioritizing people in your Life...
Its just "YOU" who has to lead it !!!

-


5 JUL AT 20:00

Don't waste your time pleasing everyone.

You are not here to entertain people .....

-


20 JUN 2022 AT 0:06

कुछ तो खास होगा उसमे
जो मेरा दिल उसपे आया है,

चुपके से आके
उसने दिल को चुराया है,


-


15 JUN 2022 AT 22:42

रुकसत हुए उनको बहुत वक्त हो गया,
सूरज ढल गया और चांद सिर पे चढ़ गया,
खैर...कोई बात नहीं,
उनकी कोई खबर ना सही
तस्वीर तो है...
इंतजार ही कर लेंगे...दीदार करते करते
कम से कम यहां चांद तो है !!

-


15 JUN 2022 AT 20:15

यूं पलके न झुकाओ, आंखों से नज़ाकत तो बेहकाओ
कुछ बातें तुम कहो, कुछ मैं कहता हूं
कुछ इश्क तुम करो, कुछ मैं करता हूं !!

-


15 JUN 2022 AT 20:11

The way you hold my hand
The way you look into my eyes
That's the way you make me mesmerize,

All those sprinkles,
all those showers of love
Take me to heavens of another globe,

Your shoulder, my head,
My ankle, your head,
And that's it
Because the story has come to its end !!

-


15 JUN 2022 AT 14:28

दूसरों की खामियों की कश्मकश से बाहर निकल के देखो,
कभी उसकी खामियों से भी मोहोब्बत करके देखो
मोहब्बत का दायरा बहुत बड़ा है
मिट्टी नहीं समंदर का जो घड़ा है
इश्क खामियों से नहीं खामोशी से की जाती है
सूरत की आकृति से नहीं मन की प्रकृति से की जाती है ।।


-


14 JUN 2022 AT 17:36

यह अद्भुत दृश्य नहीं, है एक प्रेम कहानी
कृष्ण के साथ नाच रही बरसाने की राधा रानी ।।

-


14 JUN 2022 AT 17:32

Lift up your pride
Till the end of eternity !!

-


14 JUN 2022 AT 12:16

निगाहों की नज़ाकत से
होठों की नफासत तक
हर अदा में इश्क मेहकता है
तुम्हारे लफ्जों के मोती से
मेरे नज्मों की इबारत तक ।।

-


Fetching Aditya Prabha Quotes