कुछ तो खास होगा उसमे
जो मेरा दिल उसपे आया है,
चुपके से आके
उसने दिल को चुराया है,
-
रुकसत हुए उनको बहुत वक्त हो गया,
सूरज ढल गया और चांद सिर पे चढ़ गया,
खैर...कोई बात नहीं,
उनकी कोई खबर ना सही
तस्वीर तो है...
इंतजार ही कर लेंगे...दीदार करते करते
कम से कम यहां चांद तो है !!-
यूं पलके न झुकाओ, आंखों से नज़ाकत तो बेहकाओ
कुछ बातें तुम कहो, कुछ मैं कहता हूं
कुछ इश्क तुम करो, कुछ मैं करता हूं !!-
The way you hold my hand
The way you look into my eyes
That's the way you make me mesmerize,
All those sprinkles,
all those showers of love
Take me to heavens of another globe,
Your shoulder, my head,
My ankle, your head,
And that's it
Because the story has come to its end !!-
दूसरों की खामियों की कश्मकश से बाहर निकल के देखो,
कभी उसकी खामियों से भी मोहोब्बत करके देखो
मोहब्बत का दायरा बहुत बड़ा है
मिट्टी नहीं समंदर का जो घड़ा है
इश्क खामियों से नहीं खामोशी से की जाती है
सूरत की आकृति से नहीं मन की प्रकृति से की जाती है ।।
-
यह अद्भुत दृश्य नहीं, है एक प्रेम कहानी
कृष्ण के साथ नाच रही बरसाने की राधा रानी ।।-
निगाहों की नज़ाकत से
होठों की नफासत तक
हर अदा में इश्क मेहकता है
तुम्हारे लफ्जों के मोती से
मेरे नज्मों की इबारत तक ।।
-
Gives me the weight of flow,
Sometimes deeper and faster
And sometimes vigour and slow,
The touch pour the thoughts in fluid of emotions,
Flowing through the insanitation.
Making me think is it love or infatuation.-
The vibrant colours
remind me of you,
The dancing me
and the guy singing was you,
Suddenly a sound floated
And it was a breakthrough,
I opened my eyes
And it was a illusion of dream,
That my thoughts were passing through.
-