Aditya Pandey   (Aditya Pandey "सौरभ")
365 Followers · 95 Following

read more
Joined 14 June 2018


read more
Joined 14 June 2018
13 JUN 2023 AT 4:36

तुम्हारे नाम से साँसें चल रही हैं मिरी,
तुम्हारे नाम पर हम जाँ निसार हो जाएं।

-


23 JAN 2021 AT 10:22

हमें मिलते नहीं।
तुम लिखते नहीं,
कि तुम्हे डाकिया नहीं मिलते।

-


22 JAN 2021 AT 11:23

जो वक्त से पहले जागते हैं।


-


30 NOV 2020 AT 11:14

जिंदगी कुछ यूँ डायरी में सिमटती जा रही है।
पन्ने भरते जा रहे, कलम लिखती जा रही है।


Insta-adi_sau_pndy

-


15 OCT 2020 AT 21:26

तेरे इश्क में मशहूर हो जाऊँ।
ऐसा न कर मगरूर हो जाऊँ।

भर ले बाहों में इस कदर मुझको,
कि मेरे यार, मैं चूर-चूर हो जाऊँ।

अकेले में औसतन सही है ज़िन्दगी,
तू मिल जाये, तो मैं भरपूर हो जाऊँ।

और अपने अश्कों पर काबू रखा करो,
ऐसा न हो, मैं रोने को मजबूर हो जाऊँ।

अभी तो हुजूरों में शुमार हो, सौरभ!!
ये न हो तेरे जाने से मजदूर हो जाऊँ।

-


14 OCT 2020 AT 20:29

बेरोजगार हो, तो वो हाथ न आएगी,
गर इश्क करते हो, तो कहीँ, काम पे लग जाओ।

-


13 OCT 2020 AT 21:12

न जाने, नाम क्यूँ बदनाम है.. इश्क के खातिर।
जबकी मोहब्बत से, कोई ताल्लुक नहीं मेरा ।।

-


12 OCT 2020 AT 22:38

चाय और सोंचना, सोंचकर के शायरी,
शेरों में ही कट रही है, ज़िन्दगी हमारी।

-


11 OCT 2020 AT 20:28

इश्क, दुआ, सजदा, इबादत, और न जाने क्या-क्या,
इतना करने पर भी, लोग हमें अच्छा नहीं कहते।।

-


3 OCT 2020 AT 20:26

ये आसमान अँधेरे में हैं।
सारा जहान अँधेरे में है।

रौशनी कैसे आये पास मेरे,
मेरा रौशनदान अँधेरे में है।

शायद वो रूठी है मुझसे,
हाँ मेंरी जान अँधेरे में है।

जिस राह से डरते हैं लोग,
वहीँ मेरा मकान अँधेरे में है।

इंसानियत ने, दम तोडा जहाँ,
बस वहीँ, ईमान अँधेरे में है।

जहाँ इश्क का चलता था व्यापार,
आज वहीँ, दुकान अँधेरे में है।

शिकस्त ने पीछा नहीं छोड़ा, सौरभ!!
शायद, तेरी पहचान अँधेरे में है।

-


Fetching Aditya Pandey Quotes