The truth, there is none
Everyone's a story, everyone's tied
We all got our truths, with sprinkle of lies
No-one's coming clean, everyone's spied
Everyone's selling a tale, trinkets of glory, seldom cries
You have your fears, I have my own
Trepidation of ties, maybe the unknown
Promises to keep, people you call home
Illusion of stillness, while all you do is roam
.
.
READ CAPTION-
पन्नो मे शोर मचाना, आसान हो जाता है!
वक्त भी रूका नहीं, देर तु थम गया
तू है सिपाही मोम का, जल रहा तू जम गया
आग तेरी बुझ रही, शब्द तेरे खो गए
रात अंधेरे बातें कर, हार तुम सो गए।
-
When I close your eyes, what music would I find?
Why parts of my story, still linger on my mind?
Should I stir up the kraken, and let it loose?
Or fend off the blows, till we make a truce?
Write my thoughts, burn them down
Maybe a part of me, don't want to be found
Sheltered from the lights, it amasses in me
While I wait here, for my epiphany.-
जिन बातों से डरता हुँ, वो तुमको बता दुँ
हर दिन जिससे लड़ता हुँ, वो उलझन समझा दुँ
हूबहू तुमको, ईन शब्दों मे बना दुँ
क्या तुम, तब मानोगे?-
Do you remember, how celebrated you were?
Even if it hurt, for you I spurred
I gathered the wood, lit a fire
For maybe a little light, you were all I aspired
Do you remember, how you were it
The home, it's prodigy, even the smallest bit
How you were a metaphor, for all good in me
Or Was this the reason, you didn't see?
-
कहाँ जाओगे, किसको बताओगे
रात जब घर आओगे, खुद को ही पाओगे
वो घंटो कहानियांँ, फ़िर दोहराओगे
फ़िर कुछ पल, ठहर जाओगे
सपनो और हकीकत का फ़र्क, खुदको समझाओगे
पर कहाँ जाओगे, किसको बताओगे?-
मेरे राज़ रहने दो, अंधेरे मे आवाज़ रहने दो
तुम अपनी तसवीर बना लो, मेरे पन्ने रहने दो
लाख कहानी सुन लो, मेरी बड़-बड़ रहने दो
इन ख़यालों मे खड़-खड़ रहने दो, इस काया को अब ज़र-ज़र रहने दो-
Hey Unknown,
This not a passage, no shoot for the glory
Maybe you do, but I don't have a story
An uncooked platter, ideas nonetheless
You keep stirring, while I digress-
लड़ने का समय था, और तुम खामोश हो गए
अंदर कोई धुन थी, जो खुद को सुना रहे था
शायद उसकी नब्ज़ पकड़ ली,
वही धुन, वही इंसान, अब बस चिल्ला रहा था
वो कमज़ोर भी इतना, कि आवाज भी ना आई
ना दीवालें गिरी, ना आसमान टूटा
बस आवाज़, लड़-खड़ाई
-
वो एक झोंका आया, और हम बेघर हो गए
अभी तो जगह बनाई थी, अब फिर खो गए
कितनी गलियाँ घंटो चलके, आखिर तुमको ढूँढ़ा था
अब उठ के कैसे फिर से चल दूँ, मूँद आँखे फिर वही सो गए-