Aditya Mishra   (Vatsya)
2.7k Followers 0 Following

Joined 3 October 2017


Joined 3 October 2017
4 MAR 2019 AT 0:18

जिस के होने से मैं खुद
को मुकम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस
मेरी माँ को जानता
हूँ ! !

-


8 OCT 2019 AT 0:38

ऐ-हुस्न मैं तेरे इश्क़ की रवानी से मर जाऊँ,
मुझे वो प्यास है कि शायद मैं पानी से मर जाऊँ..!
तुम उसको देख कर छू कर भी जिन्दा लौट आये हो,
मैं उसको ख्वाब में भी देख लू तो हैरानी से मर जाऊँ..!!

-


23 MAY 2019 AT 1:19

किसकी तलाश है हमें
किसके असर मे हैं
जब से चले है घर से
मुसलसल सफर में हैं

-


9 MAY 2019 AT 0:58

इन फासलों के पीछे,
सब फैसले तुम्हारे थे.

-


25 APR 2019 AT 1:28

और फिर लगा की
धड़कन ने ठहरने का सोच लिया हो,
मंजर थम सा गया हो और
रौशनी ने जैसे उस एक जगह,
ठीक उस एक जगह अपना घर कर
लिया हो..

कुछ ऐसे पहली नज़र मे
सब कुछ लुटा बैठे थे हम,
कुछ ऐसे उन हसीन आँखों से
आँखे मिला बैठे थे हम !

-


17 APR 2019 AT 1:12

कभी यहाँ पे भीड़ होती है कभी यहाँ पे मेला होता है
जो पीछे छूट जाता है वो हर बार अकेला होता है
पर इस जगह को भर जाने की उम्मीद भी होगी
अभी तो सब खाली है कुछ देर मे भीड़ भी होगी.....!

-


20 SEP 2018 AT 1:35

तेरा फ़रेब तेरी बातें आज फिर दोहरानी है...
किसी और से तो कहना ही नहीं है
ख़ुद से भी जो बातें छुपा रखी थी
आज वो सब ख़ुद को बतानी है...!

-


18 SEP 2018 AT 1:42

एक खता करनी है मुझको कर लूँ क्या.....
एक बार और मरना है मुझे....
फिर तुझसे ही इश्क कर लूँ क्या.....?

-


25 MAY 2018 AT 3:01

नदी ढूँढती है समंदर को,ना जाने कैसी आस है...!
पानी तरस रहा पानी कोे,ये ना जाने कैसी प्यास है...!!

-


7 APR 2018 AT 0:44

Tum Ne Roothne me Main Jaldi Ki,
Bichad to waise bhi jana tha..!!

-


Fetching Aditya Mishra Quotes