aditya mishra   (adityamishraVoice)
1.0k Followers · 298 Following

लिखता हूँ
Blogger: www.adityamishravoice.wordpress.com
Twitter: @voiceaditya
Joined 5 July 2017


लिखता हूँ
Blogger: www.adityamishravoice.wordpress.com
Twitter: @voiceaditya
Joined 5 July 2017
2 SEP 2020 AT 20:56

मत कहना कि हर बार क्यों कलम नहीं चलती,
कभी कभी ये कोरा कागज़ भी, कहानियाँ सुनाता है.

-


21 AUG 2020 AT 22:45

@@@@

-


20 AUG 2020 AT 10:06

थोड़ा वक्त खुद के लिए भी निकाला करो
कभी उलझे हुए मसलों को,
थोड़ा सुलझाया करो.
कहो खुद से कि सब अच्छा है
थोड़ा चुप रहकर, सब बोल जाया करो.

-


17 AUG 2020 AT 21:13

कलम जब चलने लगे तो शब्दों पर लगाम भी लगाया करो.
ज्यादा दिल के बहकावे में रहना भी अच्छी बात नहीं.

-


12 AUG 2020 AT 14:48

.....

-


3 AUG 2020 AT 22:40

....

-


31 JUL 2020 AT 21:54

हद होती है तब, जब डर खूब डराने लगता है.
हद होती है तब, जब दु:ख भी मुस्काने लगता है.
आंखों के आंसू कहीं ठहर, जब इंतज़ार करवाते हैं.
मंद हवाओं में भी जब, सारे अपने उड़ जाते हैं.

फिर भी चलते हैं, गिरते हैं
और उठकर दौड़ लगाते हैं.
हद होती है तब, जब ये सब भी सपना लगने लगता है.

-


19 JUL 2020 AT 9:15

....

-


18 JUL 2020 AT 8:33

........

-


13 JUL 2020 AT 16:49

पैसे हों तो फूल बंजर में भी खिल जाये,
चुनाव हारे हो या जीते हो
फिर भी सरकार बन जाये.
कौन कहता है कि सब कुछ नहीं बिकता,
एक बार विधायकों की बोली लगाकर तो देखो

-


Fetching aditya mishra Quotes