हर दफ़ा कुछ बात हो,
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ मुलाक़ातें बेवजह भी होती हैं !-
I Just Love To Write..
उन्होंने फिर से वादा अपना तोड़ा है
शायद किसी और से नाता जोड़ा है..-
होती हैं कुछ बातें
जो दिल के तहख़ाने में क़ैद हों,
तो ही अच्छा है..
अब हर बात लब पे आ जाए,
ये भी तो मुनासिब नहीं..-
मैं बदल गया
तुम वही हो क्या..?
मैं ग़लत हूँ
तो तुम सही हो क्या..?-
हँसते रहा करो
उदास होने से
कौनसा ज़िंदगी की
परेशानी दूर हो जाएगी-
ना कर मोहब्बत ऐ दिल
ये तेरा काम नहीं है..
ख़ुशियों के जहाँ में
कहीं तेरा नाम नहीं है..
हमने भी अब ये सोचा है
के अब चैन से सो जाएँ..
जीते जी हमारी क़िस्मत में
आराम नहीं है..-
ज़रा सी बात देर तक रुलाती रही
ख़ुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
जिसे चाहा वो मिल कर भी ना मिला
ज़िंदगी बस हमको यूँही आज़माती रही..-
दिल यूँ कभी ना उदास होता
जो कोई अपना हमारे पास होता..
यूँ तो हमने साथ दिया अक्सर अपनो का
पर काश किसी को
हमारी तनहाइयों का एहसास होता..-
प्यार करो तो मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना देना अपना बना के..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं
वरना ये मत कहना
छोड़ गए दिल में यादें बसा के..-
कभी लगा वो मुझे सता रहे हैं
कभी लगा के वो क़रीब आ रहे हैं..
कुछ लोग होते हैं आँसुओं की तरह
पता ही नहीं लगता साथ दे रहे हैं
या छोड़ कर जा रहे हैं..!!-