हर दफ़ा कुछ बात हो,
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ मुलाक़ातें बेवजह भी होती हैं !-
Writing is Not My Profession
I Just Love To Write..
Instagram Handle ⤵️
हर दफ़ा कुछ बात हो,
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ मुलाक़ातें बेवजह भी होती हैं !-
उन्होंने फिर से वादा अपना तोड़ा है
शायद किसी और से नाता जोड़ा है..-
होती हैं कुछ बातें
जो दिल के तहख़ाने में क़ैद हों,
तो ही अच्छा है..
अब हर बात लब पे आ जाए,
ये भी तो मुनासिब नहीं..-
मैं बदल गया
तुम वही हो क्या..?
मैं ग़लत हूँ
तो तुम सही हो क्या..?-
हँसते रहा करो
उदास होने से
कौनसा ज़िंदगी की
परेशानी दूर हो जाएगी-