Aditya Mishra   (Aditya..)
80 Followers 0 Following

Writing is Not My Profession
I Just Love To Write..
Joined 14 March 2019


Writing is Not My Profession
I Just Love To Write..
Joined 14 March 2019
31 MAR AT 17:28

हर दफ़ा कुछ बात हो,
ये ज़रूरी तो नहीं
कुछ मुलाक़ातें बेवजह भी होती हैं !

-


27 SEP 2021 AT 11:52

उन्होंने फिर से वादा अपना तोड़ा है
शायद किसी और से नाता जोड़ा है..

-


14 MAY 2021 AT 13:10

होती हैं कुछ बातें
जो दिल के तहख़ाने में क़ैद हों,
तो ही अच्छा है..
अब हर बात लब पे आ जाए,
ये भी तो मुनासिब नहीं..

-


23 FEB 2021 AT 1:06

मैं बदल गया
तुम वही हो क्या..?

मैं ग़लत हूँ
तो तुम सही हो क्या..?

-


26 JUL 2020 AT 23:42

हँसते रहा करो
उदास होने से
कौनसा ज़िंदगी की
परेशानी दूर हो जाएगी

-


24 JUL 2020 AT 3:13

ना कर मोहब्बत ऐ दिल
ये तेरा काम नहीं है..
ख़ुशियों के जहाँ में
कहीं तेरा नाम नहीं है..
हमने भी अब ये सोचा है
के अब चैन से सो जाएँ..
जीते जी हमारी क़िस्मत में
आराम नहीं है..

-


18 APR 2020 AT 12:20

ज़रा सी बात देर तक रुलाती रही
ख़ुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
जिसे चाहा वो मिल कर भी ना मिला
ज़िंदगी बस हमको यूँही आज़माती रही..

-


5 APR 2020 AT 5:00

दिल यूँ कभी ना उदास होता
जो कोई अपना हमारे पास होता..
यूँ तो हमने साथ दिया अक्सर अपनो का
पर काश किसी को
हमारी तनहाइयों का एहसास होता..

-


4 APR 2020 AT 0:50

प्यार करो तो मुस्कुरा के
किसी को धोखा ना देना अपना बना के..
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा हैं
वरना ये मत कहना
छोड़ गए दिल में यादें बसा के..

-


2 APR 2020 AT 22:32

कभी लगा वो मुझे सता रहे हैं
कभी लगा के वो क़रीब आ रहे हैं..
कुछ लोग होते हैं आँसुओं की तरह
पता ही नहीं लगता साथ दे रहे हैं
या छोड़ कर जा रहे हैं..!!

-


Fetching Aditya Mishra Quotes