लड़की काम से फ्री होकर बात करती है ,,
और लड़के काम को लात मारके।-
Aditya Mauryavanshi
61 Followers · 78 Following
नंबर हमार - 9559981612
7007030734
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
7007030734
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
Joined 14 August 2019
28 MAY 2022 AT 11:57
26 MAY 2022 AT 22:29
मैं मिलूंगा तुमसे उस दुनिया में,
जहाँ पास लाकर दूर करने का रिवाज न हो,
जहाँ चेहरे और औकात से पहचान न हो,
जहाँ हर दिन एक नये चेहरे से प्यार न हो,
जहां जज्बातों से कोई मजाक न हो
मैं मिलूंगा तुमसे उस दुनिया में..🙂-
26 MAY 2022 AT 10:40
हालात कुछ ऐसे आएं,
उनसे लड़ना सीख लिया हमने,
दर्द भी कुछ ऐसे आएं,
उनको सहना सीख लिया हमने,
लोगों को भी परख कर,
अकेले जीना सीख लिया हमने
हां सुनो न जनाब,
खुश रहना सीख लिया हमने।
#आदि_के_शब्द-
11 JUN 2021 AT 7:49
बहुत खूबसूरत वो राते होती है
जब चाय से दिल दिल की बाते होती है...❣️-
26 MAY 2021 AT 7:08
भूलना इसलिए भी मुश्किल होता है क्योंकि भूलना सिर्फ एक इंसान को नहीं होता..
उसके साथ ही भूलना होता है वो एक दौर,
वो साथ जिये पल, वो खूबसूरत यादें, वो कभी खत्म न होने वाली बातें,
वो लड़ना झगड़ना और उसके बाद रूठना मनाना, वो प्यार...जिस'को भूलने लिए शायद एक उम्र कम व जिंदगी छोटी है!❤️
-