सोचा था एक दर्द बताएंगे तुमको,
तुमने इतना तक नहीं पूंछा कि तुम खामोश क्यों हो ।।-
True #Indian
Dil ka bura nahi hu
Bas lafzon me thodi shararat liye f... read more
लहेजा बदल गया है , थोड़ा चिड़चिड़ा सा रहता हुं,
वक्त खराब चल रहा है और कोई बात नहीं है ।
लोग कहते है मैं पहले जैसा नहीं रहा ,
मैं पहले कैसा था मुझे खुद भी याद नहीं है ।।-
Close the window that hurts you
No matter how beautiful the view is !-
हर आहट पे नज़र रखने से क्या होगा,
उनको आना होगा तो आ ही जायेंगे !-
पहले डर था ,कही खो न दू तुम्हे ,
अब आरजू है , तुमसे सामना ना हो ।।-
... और फिर मुझे मेरी याद आती है ,
कि मैं क्या था , क्या हो गया ।।-
"Switch your mentality from "I'm broken and helpless" to "I'm growing and healing" and watch how fast your life changes, for the better."
-
ए अलग बात मुकद्दर नहीं बदला अपना ,
एक ही दर पर रहे दर नही बदला अपना ,
इश्क का खेल है शतरंज नहीं साहब ,
मात खाई है मैंने पर घर नहीं बदला अपना।।
-
मेरे पास से वो गुजरा मेरा हाल तक ना पूंछा
कैसे मान लूं की वो वहां जाकर रोया ।।-
दरगाह के उस मन्नत वाले धागे को खोलकर
आखिर आज़ाद कर आया मै तुम्हे हर बंधन से ........!-