One shouldn't have the paintbrush of life in any other one hands because u can paint ur life yourself other can't paint the right way!!!
-
दिल में पड़ी हुई बातें काश तुम पढ़ लेती तो शायद हम साथ होते बिना समझे मेरा अफसाना काश तुम समझ लेती तो शायद हम साथ होते। हम कोई अपने से थे शायद यह कभी नहीं सोचा तुमने बस हम कुछ बेगाने से रह गए ऐसे की दिल में पड़ी हुई बातें काश तुम पढ लेती की तो शायद हम साथ होते।
-
ME BUT I DO REMEMBER U HOW I USED TO FALL ON ROUGH PATCHES UR INSPIRATION GAVE ME ENOUGH STRENGTH ,U MIGHT NOT REMEMBER THE WAY I WAS IN CHILDHOOD AND NOW ALL BECAUSE OF LESSONS I GOT TAUGHT IN LIFE!!! U MIGHT NOT REMEMBER HOW FAST I GREW UP TO A MAN THE WAY I WAS A SMALL KID IN UR LAP! U MIGHT NOT REMEMBER BUT U ARE MY FIRST SUPERHERO THAT I DREAMT OF!!!
-
WHO DONT UNDERSTAND YOU TRIES TO FORCE EVERYTHING ALL AROUND TO GET TO UR HEART!!
-
वह श्याम की तीखी बहस , वह सुबह की मीठी बातें ,अाज मिलो क्या। करनी हैं कई बातों तुमसे वो गुज़रा हुआ कल , कई सुकून के पल कुछ मीठी यादें प्रफुल्लित करें ,आज मिलो क्या। वह चांदनी की रौनक को पुनर्जीवित करें खामोशियों के दरमियान को अलग करे ,आज मिलो क्या| कभी सोचा तुमने भी होगा ज़िन्दगी की राहों में फासले कम करले ,आज मिलो क्या|
-
THE BEST PIECE OF ADVICE I HAVE GOT "TAKE CARE TO GET WHAT U LIKE OR U WILL BE FORCED TO LIKE WHAT U GET"!!!!
-
बस एक ही शिखवा है तुझसे ऐ ज़िन्दगी जवानी की मस्ती दिखाकर बचपन ले गया बुढ़ापे की बुनियाद दिखाकर जवानी ले गया। राह पर हमसफ़र बैठा था या हमसफ़र राह पर चलते तो हमसफ़र पीछे छूट जाता और ठहर जाते तो हमसफ़र साथ होता। बस एक ही शिकवा हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी बहुत मजबूत रिश्ते बहुत कमज़ोर लोग से थे।
-
We would have been spending the most wonderful days of life but sometimes distance keep relationships much better!!!!
-
जिसकी ज़रूरत है उसकी सहज से प्राप्ति नहीं होती हैं। और जिसकी कोई ज़रूरत नहीं वो सहज से हासिल होती हैं!!
-