Stuck all alone in this emotional rain
Thought of losing you, causing so much pain
Your eyes, your cheeks, your smile, your lips, are pumping through my brain
Efforts of mine to get you all are in vain
Just as the blood running through dead person's vein.
You are the rain of sunshine in my loneliness
Just a thought of you is testing my eagerness
I am just being delusional in this foolishness
Tired and drained with all my thought process
Don't mind me, just thinking out loud my numbness
I am just trying to move on from you
To be finally happy, which is long due
Stuck all alone in this emotional rain
All there is to lose, nothing to gain !-
अच्छा सुन
तु ही बता की इस लम्हे को क्या नाम दूं
तेरे साथ बिताए हर एक पल को कैसे भुला दूं
तु दूर होकर भी पास नजर आती है
इस गलतफेमी को अपने ज़हन से कैसे हटा दूं
तेरी बातें, तेरी हसी जो आंखो में बसी है
तेरी उस मुस्कुराहट को दिमाग से कैसे निकल दूं
दिल में उमड़ते एहसासों को कैसे शांति दूं
तु ही बता की इस लम्हे को क्या नाम दूं ।-
एक खूबसूरत इत्तफ़ाक़ से तुम्हे इक्तलाह कराए
पास आओ, तुम्हे हमारे दिल से गुफ्तगू कराए
स्थिर दिल में बहते अरमानों की दढ़कन सुनाए
हर घंटे के हर मिनट के हर पल की दास्तान बताए
एक खूबसूरत इत्तफ़ाक से तुम्हे इक्तलाह कराए
हर मंजर में तुम, तुहारी हसी में हम मदहोश हो जाए
अदाओं से भरी, तुम्हारी नज़ाकत में हम पिघल जाए
पास आओ, तुम्हे हमारे दिल से गुफ्तगू कराए ।-
तेरी तलब इस कदर सर चढ़ी है
जैसे प्यासे को पानी की पड़ी है
सुबह उठते से रात सोने तक तू ही नज़र आए
तेरी नजरों में खुदको ढूंढते पूरा दिन निकल जाए
जैसे नीले आसमान में सूरज की लालिमा छाई है
वैसे ही दिल के हर कोने में तु समाई है
अहसास भी तु सुकून भी तु
धड़कते दिल का जुनून भी तु
जैसे भूखे को खाने की पड़ी है
वैसे ही तेरी तलब इस कदर सर चढ़ी है।
-
और किस-किस को बताऊं मेरी ज़ुबान से तेरी कहानी
ये दिल बड़ा बेईमान है, कर रहा अपनी मनमानी
सुबह के उठने से और रात के सोने तक
सिर्फ तू ही जहन में मेरे हर वक्त
सुबह की ठंडक तू, दोपहर की धूप तू
शाम की लालिमा तू, रात की हवा तू
मेरा इकरार भी तू, मेरी इंकार भी तू
मेरी हसी भी तू, मेरा गम भी तू
दिन के खयालों में तू, रात के सपनो में तू
जितना तुझे समझू, उस्से ज्यादा गहरी है तू
और किस-किस को बताऊं मेरी ज़ुबान से तेरी कहानी
यह दिल बड़ा बेईमान है,कर रहा अपनी मनमानी ।-
Fear of losing you
Fear of losing my sanity because of the fear of losing you
Fear of me doing all the things that I am against, because of losing my sanity because of the fear of losing you-
I fall in love over and over again with the same person.
Good mornings to good noons to good evenings to good night
A message from her skips a beat in my heart
Her talks, her walks, putting a string of hair behind her ear
Her smile, her eyes, her red lips, giving me the calmness in my heart just like a pleasant smell of freshly baked cookies.
I just don't fall in love often, I fall in love daily.-
अपनी वो पहली मुलाकात पर मिलना
तेरी आंखों में अपने आप को ढूंढना
छोटे बच्चे जैसे तेरा मुझसे सवाल करना
हर बीत रहे पल में, मेरी धड़कन फिसलना
तेरी आवाज़ से दिल-ए-शाद में हलचल करना
तेरी अदाओं का नशा मेरे ज़हन में उतरना
तेरा शर्माना, मेरा छेड़ना, तेरा मुस्कुराना
अपनी वो पहली मुलाकात पे मिलना ।-