दिल की हर धड़कन पे बस तुम्हारा नाम है,
मेरी दुनिया तुम्हारे आने से ही रोशन हुई है,
बस ज़हन में एक स्वाल है,
क्या तुम हमेशा के लिए मेरी बनोगी?-
Facebook: Aditya Girdhar
Traveller
Bike Rider
Explorer
When in d... read more
खो चुका हूँ इस दुनिया की दौड़ में,
हर पल सुकून ढूंढता हूँ सुकून खो कर-
रोज़ बस यही सोचूँ की आज तेरे बारे में क्या लिखूँ,
लिखते होंगे लोग कुछ शब्द अपने,
मैं तो तेरे लिए अपने सारे शब्दों की एक किताब लिखूँ।-
मुस्कुरा कर वो अपनी अदाएं बिखेरते हैं,
हर रोज़ वो मुझे अपनी और खींच लेते हैं-
आँख बंद करूँ तो, तुम्हारी तस्वीर आए
कोई इश्क़ की किताब पढ़ूँ तो तुम्हारा ख़्याल आए
शांत से ज़िंदगी में शोर ऐसा लाई हो तुम
की मैं कोई नाम याद करने बैठूँ तो, नाम बस तुम्हारा ही मेरे ज़हन में आए-
सुबह का पहला ख़्याल भी तुम,
रात का आख़िरी ख़्याल भी तुम,
तुम्हारे बारे में सोचने बैठूँ तो मेरा नसीब भी तुम,
दूर जब तुमसे हूँ, तो मेरे हर शब्द, हर पाल और हर समय में मेरे ख़्याल में रहने वाली याद भी तुम-
लोग कहते हैं उन्होंने चाँद से ज़्यादा सुंदर किसी को नहीं देखा है,
भगवान को असल रूप में नहीं देखा है
पूछते हैं मुझसे की इतना खुश क्यों रहता हूँ आज कल,
ज़्वाब मेरा एक ही होता है, गुलाब, कमल तो दूर की बातें हैं,
मैंने तो उनसे भी ज़्यादा किसी खूबसूरत को छुपा रखा है-
सभी नज़रें उसका दीदार करना चाहती हैं,
और वो जो बस मुझे देख कर खुश होती है,
सभी उसे चाँद कह के अपना बनाना चाहते हैं,
और वो जो बस मुझे अपना दिल दे बैठी है-
मैं रात लिखूँ, तू इश्क़ समझ लेना,
मैं कहानी लिखूँ, तू प्यार समझ लेना
कोई समझौता नहीं, मुझे इश्क़ है तुझसे,
मैं अगर चुप रहूँ, तू मेरे दिल की बात समझ लेना।-
उसकी ज़रा सी दूरी से बहुत डरता हूँ,
उसके बिना रह कर मैं रोज़ थोड़ा थोड़ा मरता हूँ-