Aditya Devraj Garg  
751 Followers · 667 Following

read more
Joined 23 January 2019


read more
Joined 23 January 2019
6 JAN 2022 AT 2:03

बीत गयी जो रात उन्हें फिर क्यों दोहराना
मेरी अच्छी थी,तेरी बुरी फिर क्यों वहाँ जाना
तेरे मेरे का झगड़ा अब खत्म करते है
इस साल आगे बढ़ते है,कुछ अलग करते है
जो सोच रहे इतने सालों से वही करते है
चलो आगे बढ़ते है
हां कुछ अलग करते है।

-


3 SEP 2020 AT 21:13

मै जब भी तेरे घर के आगे से गुजरता हूं
तेरी घर की खिड़कियों में तुझको ही ढूंढा करता हूं
खुले बालों में तेरा छत पे आना देखा करता हूं
तेरा नज़रे झुका कर मुस्कुराना देखा करता हूं

मेरे सामने होके मुझे ignore करती है
दूर रह कर भी आंखों से मुझे control करती है

मेरे बिन कहे हर बात मेरी जान जाती है
बड़ी प्यारी सी लगती है जब तू मुस्कुराती है

बड़ा अच्छा सा लगता है कि तेरा हक जताना भी
बड़ा अच्छा सा लगता है तेरा गुस्सा दिखाना भी

बड़ा अच्छा सा लगता है तू जब मुझको बुलाती है
आस्मां पे चढ़ा कर फिर मुझे नीचे गिराती है

पूरे दिन मै बस तेरा ही number dial करता हूं
हर 15 minute पे check तेरी profile करता हूं

DEDICATED - #KUKU

Aditya Devraj Garg






-


30 JUN 2020 AT 0:00

सुन के सवाल मेरा मेरा आज मौन है
मेरा कल कौन था ?
मेरा आज कौन है?


-


29 JUN 2020 AT 23:59

कभी भूल गए खुद को तो खुद से पूछना
क्या भूल हुई खुद से ये भीे खुद से पूछना
मिलते नहीं सहारे समंदर में कभी
तैरना होगा तुझको किनारे की खोज में

-


29 JUN 2020 AT 23:56

इतनी प्यारी बहनें मिली शायद ये मेरा नसीब था
लगता है मै किस्मत लिखने वाले के दिल के बहुत करीब था

-


29 JUN 2020 AT 23:55

जिनकी हर एक अंदाज़ निराली होती है
बहनें कहते है उन्हें,जो हमें जान से प्यारी होती है

-


29 JUN 2020 AT 23:53

बहनें

हर रोज़ हमे वो जीवन के नए पाठ पढ़ाती रहती है
हर पल निकम्मे होने एहसास दिलाती रहती है
उम्र ढल गई हमारी ये याद कराती रहती है
खुद तो कुछ आता नहीं मगर हमको सीखलाती रहती है
सामने रहेंगी तो झगड़ा करेंगी
फोन करेंगी तो गुस्सा करेंगी
और कुछ ना करेंगी तो शिकायत करेंगी

-


29 JUN 2020 AT 23:48

जिनके साथ बिताया हर एक लम्हा खास होता है,
वो अपने ही होते है हर पल यादों में जिनके होने का एहसास होता है।

-


19 MAR 2020 AT 13:21

तेरी बेवफ़ाई का उसे कुछ ऐसे पता चला होगा
तू कहीं दूर जा रही होगी वो तेरे पास आ रहा होगा

-


19 MAR 2020 AT 12:52

आवाज़ का वज़न बढ़ाना उन्हीं की फितरत होती है
जिनकी बातों में वज़न नहीं होता

-


Fetching Aditya Devraj Garg Quotes