ना मैं कोशिश कर रहा हू.
ना तुम कभी कोशिश करोगी .
पर याद रखो अगर कभी इत्तेफाक से
मुलाकात हुई तो मुस्कराते हुए मिलना
-
इस बात से ना जाने क्यों दिल को थोड़ा आराम आया...
के मेरा घर तेरे रास्ते मे आता है ...
हा तुम जताते हो कि याद नही करते मुझे ..
पर मेरे घर के पास से गुजरते हुए दिल मे कुछ हलचल तो होती ही होई !!.
बस इसी बात पर नींद तो अच्छी आएगी आज ।
-
man:- "It is true then, words cut deeper than knife" .
Grandpa:- "It is sir,to whom you allowed to have this pleasure?".
Man:- "There is also one common fact about words and knife"
Grandpa:- and Whats that, sir?
Man:-"The ones who use them against you are very close to you and we ourselves are the fools who allowed them to do so".
Grandpa:-" well sir, this is the life.
(Silence from both side they enjoyed there pain,man will learn to wore it as a armour and a lesson for life ).
-
Agar saval hai , to javab jaruri hai ..
Kyunki sagal hai matlab bharosa nahi hai..
Or jo bharosa nahi hai to ishq bematlab hai..
Or jo ishq hi be matlab hai to sath rahna pagalpan hai...
Jo Sath rehna pagalpan sabit ho tab bhi sawal ke jawab na dena bewakufi hai...
-
ज़िंदगी एक ही है जरा समझदारिसे चुनो...
चुनना हो अगर किसी को तो उसे ही चुनो,
जो अपना हर सपना पूरा होने पर, हर मंजिल को पाने पर तुम्हे चुने...
यह गलती मत करना कभी किसी के लिए..
के तुम अपने सपने अपनी जिंदगी अपनी मंजिल के पहले किसी ऐसे को चुनो, जो मजिंल मिल जाने पर किसी और को चुनना चाहेगा...-
Start looking for stability ..
Start looking for commitments...
Start looking for appreciation..
Start looking for less complications..
Start looking for natural conversations..
And please stop ,just looking for love .-
तूने चेहरे पर नकाब चढ़ा रखे थे या मैंने आंखों पर चश्मे ..
चलो इन बातों को अब बाजू रख देते है...
अब मैंने असली चेहरा देखा है तुम्हारा और मेरा तुम्हे दिखाया है...
मैंने तुम्हारा विश्वास तोड़ा है और तुमने मेरे हौसला ..
अगर नजदीकी होनी है तो अब होना मुश्किल है..
जो बीते कल में छुपे राज है उन्हें बताना जरूरी है..
तुम भी तब ही देख पयोगी शायद मुझे प्यार से...
मैं तो हमेशा से तेरे प्यार में था , ये होने के बात शायद कर पाऊंगा बात फिरसे ...-
जे होत चांगल्या साठी हे कधीच खोटं नव्हत ..
प्रत्येक गोष्टी मागे चांगला काहीतरी होताच हे fix आहे
फरक असतो तो time frame चा .
-
कई दिनों से एक सहलाब लिए घूम रहा हु भीतर ...
सोचा था तेरे पास किनारा मिल जाएगा ...
मैं किनारे की तलाश में था और उसने मुझे किनारा कर दिया ..
-