Aditya Bharti ⭐   (Aditya Bharti⭐)
207 Followers · 47 Following

read more
Joined 1 October 2018


read more
Joined 1 October 2018
26 JAN 2022 AT 7:59

भारत और हम सभी भारतवासी इस साल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. इस बार गणतंत्र दिवस की धूम कुछ दिनों पहले ही शुरू हो गई थी. देश को साल 1947 में ही अंग्रेजों से स्वतंत्रता मिल गई थी, लेकिन तीन साल के बाद 26 जनवरी, 1950 में भारत में संविधान लागू हुआ. इस वजह से हर साल 26 जनवरी को ही गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान की मसौदा समिति की अध्यक्षता की. हालांकि, देश में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है, क्योंकि 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था.
हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. देशभर में गणतंत्र दिवस को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. 26 जनवरी के दिन का मुख्य आकर्षण परेड होती है, जोकि दिल्ली के राजपथ से निककलती है और इंडिया गेट तक जाती है. इस साल परेड में 16 सैन्य दलों, 17 मिलिट्री बैंड तथा विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की 25 झांकियों को शामिल गया है. इस दिन राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं.
Happy republic day

-


26 NOV 2020 AT 9:17

"26th November
Constitution Day of India "

Democracy is not merely a form of government. It is primarily a mode of associated living, of conjoint communicated experience. It is essentially an attitude of respect and reverence towards fellow men .
Dr. BR AMBEDKAR...

-


22 DEC 2021 AT 22:09

मोहब्ब की है तुमसे ,
बेफिक्र रहो।
नाराजगी हो सकती है
पर नफरत कभी नहीं।।

-


15 AUG 2021 AT 7:44

🇮🇳75th INDEPENDENCE DAY🇮🇳

15 अगस्त का दिन भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसी दिन देश को अंग्रेजी हुकमत से आजादी मिली थी। इस साल हम 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद कर उन्हें  श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इस दिन कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं। इस साल कोरोना वायरस की वजह से अधिकांश कार्यक्रम ऑनलाइन होंगे। 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं। देशवासी 15 अगस्त के दिन एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हैं।
🇮🇳🇮🇳 HAPPY INDEPENDENCE DAY 🇮🇳🇮🇳

-


9 MAY 2021 AT 8:52

तकलीफ बच्चे को होती है ,
और वो सारी रात नहीं सोती
कैसे बताऊं उसके बारे में ,
मां कभी शब्दों में बयान नहीं होती।।
💐💐 HAPPY MOTHER'S DAY💐💐

-


14 APR 2021 AT 9:59

भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के 130वें जन्मदिवस के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई।💐💐💐💐💐💐

-


21 FEB 2021 AT 19:21

जैसे जुल्फों की लट है चेहरे के करीब तेरे,
काश हम भी आज तेरे करीब होते,
तेरे फूलों से चेहरे को हरदम निहारते हम,
काश ऐसी होती हमारी किस्मत ऐसे नसीब होते।

-


21 FEB 2021 AT 19:12

हमारे बाद नहीं आएगा
तुम्हें चाहत का ऐसा मज़ा,
तुम लोगों से कहते फ़िरोगे
मुझे चाहो उस की तरह।

-


19 FEB 2021 AT 17:23

तेरी जब याद आती है मुझे बेहद सताती है
मैं खवाबों के दरीचों से तेरा दीदार करता हूँ..!!

-


16 FEB 2021 AT 23:07

मैं लब हूँ मेरी बात तुम हो,
मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।

-


Fetching Aditya Bharti ⭐ Quotes