अगर कोई तब आए, जब तुम्हें
सच में उसकी जरूरत हो...
तो उसे किस्मत कहते हैं. 🤗-
I am basically a simple, adjusting & fun-loving guy, whom other... read more
बाप-बेटी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है...
आँख से आँख मिले ना मिले... मगर
दिल से दिल... जरूर मिलता है. 🤗-
बारिश में कितना भी छाता लेकर चलो...
चिकनी सड़क पर आदमी फिसल हीं जाता है. 🤗-
ऐसा कोई नहीं... जिसे प्यार में दर्द ना मिला हो,
ऐसा कोई नहीं... जो प्यार में आँसू नहीं बहाता,
ऐसा कोई नहीं... जो ये कह सके कि उसे प्यार में
चोट नहीं लगी,
फिर भी लोग प्यार करते हैं...
क्योंकि प्यार में हर किसी को खुशी मिलती है. 🤗-
कि... मैं बेशकीमती हूँ
मुझसे... सिर्फ गुजरो नहीं,
मुझमें जीओ... अपनी सारी
टूटी हुई दरारों के साथ. 🤗-
ये बिल्कुल एक शीशे की तरह होता है,
जो दिखाता है... तो मिटाता भी है. 🤗-
प्यार... एक जख्म की तरह होता है
जो...
एक दर्द की तरह... दिल में धड़कता रहता है.-
कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है...
किसी को अपने दिल की बात कहना,
अपनी feelings को जाहिर करना...
खास कर उनके सामने जो आपके लिए मायने रखतें हों
क्योंकि क्या हो जब वो आपकी feelings को...
समझ हीं ना पाए.-
जज्बात खेलती है दिल से
आशिकों के दिल में... ये आशिकी जगाए
फिर आश को जगा के... ये आग भी लगाए
क्योंकि... ये रात खेलती है दिल से. 🤗-
जब साथ रहना हो मुश्किल,
कीमत चुकाना ही अच्छा
जब दर्द झेलना हो मुश्किल. 🤨-