ADITI VATS   (Aditi Vats ❤️)
636 Followers · 8 Following

read more
Joined 26 May 2021


read more
Joined 26 May 2021
YESTERDAY AT 12:00

My strength falters, a weakness takes hold,
When his lips touch me, a story unfolds.
One step I advance, drawn into his grace,
Lost within his soul, I find my true place.

-


YESTERDAY AT 11:56

Feathers !

Perches in the soul

-


YESTERDAY AT 11:54

जैसे कोई कविता शब्दों की
नदी अपने बहते पानी की
सपना कोई कल्पनाओं का!

-


25 JUL AT 5:02

महादेव का आशीर्वाद हर दिन चाहिए
आपकी सेवा का अवसर हर दिन चाहिए
आज के दिन को खास बनाना महादेव
बस! इतना सा आपसे तोहफ़ा चाहिए

-


25 JUL AT 4:56

मेरा होना है!

उसके होने से
ये जिंदगी है!

उसके होने से
राधा रानी है!

उसके होने से
ये आदि पूरी है!

-


24 JUL AT 4:23

ये कैसी इनायत भी मुझसे

-


24 JUL AT 4:19

हर पत्ते का नया होना
मिट्टी से उठती सौंधी सुगंध,
मन हो जाता है आनंद-बंद।

बारिश का आना
प्रकृति का रूप मोह लेना
हरियाली छा जाती है हर ओर,
जैसे गाती हो कोई मधुर भोर।

-


24 JUL AT 4:12

Like a flower,
life unfolds in its own time,
revealing beauty and resilience
with each petal.
And like a butterfly,
we emerge from our cocoons, transformed by experience,
ready to soar on
the wings of our dreams
carrying the essence of
all we've learned to pollinate
the world with joy.

-


23 JUL AT 5:14

सावन की महक जैसे
तुम मेरी साँसों में,
भीगी घटाओं सी तुम
समाई हो आँखों में।

हर बूँद में छुपी है
तेरी ही खुशबू,
हर श्वास में सिमटी है
तेरी ही आरज़ू।

-


23 JUL AT 5:11


ये साँसें मेरी, शिव नाम जपती हैं,
हर पल महादेव की महिमा कहती हैं।
इन आती-जाती धड़कनों में बसते भोलेनाथ,
हर श्वास शिव में लीन, यही है सच्ची बात।

-


Fetching ADITI VATS Quotes