। एक तो ढंग से बात बताती नहीं है ।
।। और दुबारा पूछो तो बोलती है कुछ नहीं ।।-
। मैं बेहद लंबा इंतज़ार करने को भी तैयार हूं ।
।। अगर अंत में मुझे तुम मिलो तो ।।-
उसके न मिलने का मलाल तो रहेगा।।
खुद को लाख समझा लूं, मगर खयाल तो रहेगा।।
और मैं इस जहान में उस एक शख्स का हकदार नहीं था क्या।।।-
। इंतजार इतना करो की उसे आना पड़े ।
।। प्रेम इतना करो की उसे अपनाना पड़े।।-
पूरी किताब तो नहीं लेकिन ख़ुश हूँ की
ज़िंदगी के कुछ पन्ने तुम्हारे नाम के भी थे ।-
(NASHA)
। कुछ तो नशा है उसकी आँखो में जो ।
।। जी भरके देखने के बाद भी मन नहीं भरता ।।-
दोबारा पलट कर नहीं आऊंगा इतना गुरुर रखता हूं मैं
हर रोज ज़लील नहीं हो सकता तेरे इश्क में कुछ तो समझ,में भी एक ही दिल रखता हूँ-
कि मैने वो खोया जो नहीं था मेरा।
कि मैने वो खोया जो नहीं था मेरा।
और तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था।।-
गले से लगा के तुझको बस इतना कहना है
मुझे तेरे साथ जिंदगी भर रहना है ।।-