It had no beginning, no end, but it was incredibly lovely
-
ज़िंदगी भी कमबख्त उसी की सर्कस बनती है,जो तुमको हंसाने के लिए अक्सर जोकर बनता है।
-
लोग पीछे छूट रहे हैं,और यादें किसी डिब्बे में कैद हो रही हैं।
-
तेरे लिखने की ताकत ने,क्या जिंदगी संवारी है मेरी;
तू ना लिखे तो किताबें रह जाएंगी खाली,
बेजान कागजों में जान है तूने डाली,
तुझ बिन किस काम की ये रखी हुई स्याही,
कलम शान है तू,तुझ बिन अकेली हैं जिंदगी हमारी।
तुझसे ही लिखी गई कहानियां सारी,
तू ना रहे तो कैसे लेखक लिखे अपनी शायरी,
कलम बहुत कीमती है तू,तुझ से बड़ी नहीं हो सकती किसी से मेरी यारी।-
क्यों खुद से प्यार करना तुमने नहीं समझा ज़रूरी,
शायद इसलिए तुमने अपने आप को समझा अधूरी।
क्यों न देख लो तुम खुद की खूबी,
क्यों न खुद से कर लो प्यार मेरे यार।
ये दुनिया है किसी को कभी नहीं मिल सकती संतुष्टी,
क्यों न खुद ही कर लो अपनी मुरादें पूरी,
खुद को समझो ज़रूरी,
तुम अपने आप में हो पूरी।
-
दुख तो इस बात का है कि जो रास्ता मुझे अच्छे से पता था मैं वहीं गुम हो गई।
-
यूं नकाब में भी तुम्हारी आंखे हमेशा दिखाई देती हैं, चहेरे पे चाहे जितने मुखौटे लगा लो पर आंखे थोड़ी ना छुपती हैं।
-
आवाज़ नहीं सुनी कभी तुम्हारी,
पर नजरों से ही यूं कहीं सुन लेते हैं।-