चलो एक चाय हो जाए
तुम बैठो मेरे सामने
हम तुम्हारी आंखों में खो जाए
चलो ऐसे ही एक दूसरे के बाहों में सो जाए
कुछ तुम बोलो कुछ मैं सुनूं
ऐसे ही ये शाम गुजर जाए
चलो आज फिर से एक चाय हो जाए।
-
Don't share my posts without my permission 🙏
Photo... read more
आज चांदनी को देखने
उसका महताब आया है
उसकी चमक को देखकर
पूरे जहां ने जश्न मनाया है।
-
तुम्हें दिल से चाहतें हैं
ये मेरे दिमाग को भी कबूल है
तुम्हें कोई और देखें
ये तो मेरे नजरों को भी ना मंजूर है।-
उस दिन जब तेरा हाथ मेरे हाथ में होगा
सारी दुनिया के सामने तू मेरे साथ होगा
सबके हाथ उठेंगे हम आशीर्वाद देने के लिए
जब हम दोनों का रिश्ता आबाद होगा।-
उन्हें उससे प्यार था
वो हमें बताते रहे
हमें उनसे इश्क़ था
और हम छुपाते रहे।-
अपने रंग में जीना
दूसरो की न फ़िक्र
ना ही अब हम उनकी बात करते है
ना ही उनका ज़िक्र।-
वो थोड़ी देर का साथ तुम्हारा
ज़िंदगी भर की याद बन गया है
तुम मानों या ना मानों
पर अब तू मेरी फ़रियाद बन गया है।
— % &-
कहां रहते हो तुम चांद
बादलों में खो गए हो क्या
उसकी आंखें तुम्हें ढूंढ रहीं हैं
तुम भी आज जल्दी सो गए हो क्या?
— % &-
खामियों में अगर इश्क़ ढूंढ पाओ तो बताना
खूबियों से तो हमने लाखों इश्क़ देखें हैं
अगर किसीको को टूट कर चाहो तो बताना
क्योंकि टूटे दिल तो हमने बहुत देखें हैं।— % &-