Aditi Singh   (Aditi Singh)
3 Followers · 2 Following

Not a writer
Joined 3 May 2021


Not a writer
Joined 3 May 2021
3 OCT 2023 AT 22:59

ज़िन्दगी में जब भी तुम्हे प्यार की कमी महसूस होगी, मैं तुम्हे याद आउंगी !!
जब भी तुम्हे लगे की तुम अकेले हो , मैं तुम्हे याद आउंगी !!
लगेगा जब भी तुम्हे की कुछ तो अधूरा है, तब भी मै तुम्हे याद आउंगी !!
मै नमक हूँ जनाब जब नहीं रहूंगी तो हमेशा याद आउंगी...
जरूर याद आउंगी !!!

-


19 SEP 2023 AT 18:50

कभी तो ढूंढे उसकी नज़रें भी मुझे,
ठीक वैसे ही जैसे मेरी उसको ढूंढती है !!!

-


5 AUG 2023 AT 18:07

घंटों यूँ ही उसके आँखों में देखते रहना, बस ऐसे ही उसे नज़रों से छेड़ जाना!!
रह रह के उसका शर्माना और फिर उसका अपना पलकों को झुका लेना !!
शायद यही तो है मेरा वाला प्यार !!

-


18 JUN 2023 AT 21:46

Zindagi se Sikayatein chahe khtam na ho,
Par zindagi ek din khtam ho jaani hai!!!

-


27 MAY 2023 AT 22:23

किसी को आप अपने वक्त से ज्यादा कीमती और क्या ही दे सकते हो !!!

-


9 DEC 2022 AT 22:26



तो बताओ कहाँ से लाऊँ वो सुकून जो मुझे सिर्फ तुम्हारे बाहों में मिलता है !!!!


-


7 DEC 2022 AT 4:25

तू उम्र भर के लिए चाहिए मुझे,
यूँ कुछ पल से जी नहीं भरता मेरा !!!

-


1 OCT 2022 AT 0:48


मेरा वाला प्यार

तो कभी यूँ हि बातों बातों में वो मेरी हथेली को कस के पकड़ता,
हस्ते हस्ते मेरे गालों को कभी धीरे से छू जाता,
पल भर के लिए रुक कर मूझे प्यार से देखता,
गुसा जो मै कभी होती तो मूझे खूब मनाता !!

बस इतना ही तो है मेरा वाला प्यार ......

-


13 AUG 2022 AT 23:07

Just a thought

His touch is full of love, care, compassion
For her, it is a touch full of dirt, pollution and germs.

Can you sanitize your feelings every single time?

-


6 JUL 2022 AT 21:45

Sometimes we need to be Little more kinder than usual.

-


Fetching Aditi Singh Quotes