ज़िन्दगी में जब भी तुम्हे प्यार की कमी महसूस होगी, मैं तुम्हे याद आउंगी !!
जब भी तुम्हे लगे की तुम अकेले हो , मैं तुम्हे याद आउंगी !!
लगेगा जब भी तुम्हे की कुछ तो अधूरा है, तब भी मै तुम्हे याद आउंगी !!
मै नमक हूँ जनाब जब नहीं रहूंगी तो हमेशा याद आउंगी...
जरूर याद आउंगी !!!
-
कभी तो ढूंढे उसकी नज़रें भी मुझे,
ठीक वैसे ही जैसे मेरी उसको ढूंढती है !!!-
घंटों यूँ ही उसके आँखों में देखते रहना, बस ऐसे ही उसे नज़रों से छेड़ जाना!!
रह रह के उसका शर्माना और फिर उसका अपना पलकों को झुका लेना !!
शायद यही तो है मेरा वाला प्यार !!-
Zindagi se Sikayatein chahe khtam na ho,
Par zindagi ek din khtam ho jaani hai!!!-
तो बताओ कहाँ से लाऊँ वो सुकून जो मुझे सिर्फ तुम्हारे बाहों में मिलता है !!!!
-
मेरा वाला प्यार
तो कभी यूँ हि बातों बातों में वो मेरी हथेली को कस के पकड़ता,
हस्ते हस्ते मेरे गालों को कभी धीरे से छू जाता,
पल भर के लिए रुक कर मूझे प्यार से देखता,
गुसा जो मै कभी होती तो मूझे खूब मनाता !!
बस इतना ही तो है मेरा वाला प्यार ......-
Just a thought
His touch is full of love, care, compassion
For her, it is a touch full of dirt, pollution and germs.
Can you sanitize your feelings every single time?
-