I'm just a simple face, amongst the
Glitter and glamour of his life.-
But
A Perfect Reader..
Now a days,
Finding a similarity can be worse than finding a dissimilarity.-
Sometimes life is weird,
At times
We don't want to understand.
At times
We are unable to understand.-
उस चांद का अपना अलग गुरूर है
आसमान में होते हुए भी
शायरियो पे खत्म होना चाहता है-
When he came in my life..
I dint know about love..
But when he left my life..
I stoped believing in love..
..Then..
Someone again came in my life..
And knocked at the door which i had closed maybe forever..
He entered through that door..
And made me believe in love..
Yet Again..-
ना ही कुछ कहना है
ना ही कुछ सुनना है
बस सिमट कर तुममें खोना है
एक अजनबी कि तरह बस महसूस करना है
उस रात कि चादर में एक बार फिर्से
खुद को कैद करना है
-
अगर मैं तुम्हे बताऊं अपने कुछ किस्से
तो क्या तुम बताओगे मुझे
अपने कुछ राज़?
अगर मैं तुम्हे बताऊं अपनी तन्हाइयो के किस्से
तो क्या तुम बताओगे मुझे
अपने कुछ खयाल?
अगर मैं तुम्हे बताऊं अपने दर्द के किस्से
तो क्या तुम बताओगे मुझे
अपने खुशियों के पल?
-