Aditi Chourasia   (Aditi Chourasia 'अदि ')
20 Followers · 11 Following

Joined 12 May 2019


Joined 12 May 2019
25 JUN 2020 AT 3:36

देख स्वप्न पर कर निश्चित वह काश न बनकर रह जाए,
कोई और उसे फिर पूर्ण करे यह आस न बनकर रह जाए ...

संकल्प सुदृढ़ जब तक न होगा
साकार तेरा वह स्वप्न न होगा
कर प्रशस्त तू मार्ग स्वयं कि संकल्प विकल्प न रह जाए,
वह काश न बनकर रह जाए ।।

जीवन लक्ष्य की प्राप्ति में कई बार विफलता आएगी
भ्रमित करेंगे लोग सदा पर मेहनत ही रंग लाएगी
भ्रम की भूल भुलैया में बस लक्ष्य न ओझल हो पाए,
वह काश न बनकर रह जाए ।।

कठिन परिश्रम की थकान मंजिल पर स्वतः मिट जाएगी
अन्यथा समझौते की एक हाँ से सदा वह शूल सी चुभती जाएगी
तो गिर कर उठ कर पुनः प्रयास कि स्वप्न फूल बस शूल न बनकर रह जाए
वह काश न बनकर रह जाए ।।

-


24 JUN 2020 AT 21:51

किसी भी चीज को पाने की चाहत कितनी सच्ची थी,
यह या तो उसे पाने के लिये किये गए प्रयास की जटिलता तय करती है,
या उसे न पाकर किए गए अफसोस की सीमा ।।

-


21 JUN 2020 AT 23:39

संघर्ष और त्याग की परिभाषा वह संपूर्ण परिवार का आधार है...
वह परमात्मा तो नहीं किन्तु पिता के रूप में परमात्मा का सार है ।।

-


25 APR 2020 AT 16:06

हूँ कृतज्ञ मैं सीता माँ के प्रति जो स्वयं श्री राम का त्याग किया,
अबला नही शक्ति है नारी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिया...
चरित्र सदा ही केवल धन हो जिस स्त्री के जीवन का,
स्वाभिमान ही प्रबल अस्त्र है उसके सतीत्व के रक्षण का...
शायद यही शिक्षा हेतु आदिशक्ति ने अवतार लिया,
हो जैसे तन से प्राणों का वह सहज विरह स्वीकार किया...
नारी के आत्मसम्मान पर जब कभी भी आँच आएगी,
उस महान युग के महात्याग से वह अवश्य प्रेरणा पाएगी ।।

-


16 APR 2020 AT 1:46

प्रकृति की गोद में एक पृथक एहसास ...
हो जैसे जीवन के एकाकीपन में भी कुछ दिव्य आभास ।।
मन की व्यथा को दूर करने का अथक प्रयास...
चंचल चित से एकाग्रचित्त होने का एक सफल अभ्यास ।।

-


13 APR 2020 AT 21:41

नाम गाम सब भिन्न है तो भी परिवार हमारा एक है,
एक ही साँचे से ढलकर बनी यह पहचान हमारी एक है।।
वह मात्र विद्या का घर नही,जीवन का अहम् हिस्सा है,
नवोदय...
समृति पटल से कभी न विस्मृत होने वाली यादों का एक किस्सा है।।

-


4 MAR 2020 AT 3:08

You can be a great counselor to others...
But when it comes to you, you always fail...

-


3 FEB 2020 AT 22:39

चोट पर मरहम लगाने वाले भले ही हज़ार क्यूँ न हों,
पर आपकी तकलीफ में खुद दर्द महसूस करने वाला एक शख्स ज़रूरी होता है ।।

-


3 FEB 2020 AT 22:23

From common cold to a fatal one...
The most effective therapy other than MAA is none....

-


21 OCT 2019 AT 0:15

रिश्तों में गर सच्चाई हो तो अहसास सहज हो जाता है,
दिखावे की सौ परत चढ़ाकर भी वो अपनापन न झलक पाता है ।।

-


Fetching Aditi Chourasia Quotes