@Aditi  
21 Followers · 5 Following

No bio!!
Joined 16 January 2020


No bio!!
Joined 16 January 2020
16 JAN 2021 AT 16:14



अब से ना दूसरो के आगे रोना है
अब ना ही दिल छोटा करना है क्यूंकि
गमों को पन्नो पर उतारना सीख गई हूं मै
शब्दो कि माला पिरोना सीख गई हूं मै
शुन्य के भी निचे से ऊपर उठी हूं मैं

हाँ कुछ बातो से आज भी अज्ञात रहती हूं
हाँ विष्णु सी शांत भी रहती हूं
पर अब महादेव सा प्रचंड भी बन चुकी हूं
क्यूंकि बहुत कुछ देख चुकी हूं
बहुत कुछ सीख चुकी हूं मै
हाँ शुन्य के भी निचे से ऊपर उठी हूं मैं

-


7 JUN 2020 AT 16:08

Within these numbered days ....
YOU BECAME MY FOREVER...

-


4 JUN 2020 AT 14:43

एक अजीब सी उमंग , एक खुशी , जो हर दिन मेरे मन को घेर लेती है, ये सोच कर कि धीरे धीरे अब वो समय पास आने वाला है जब तुमसे फिर से अपने दिल की हर छोटी से छोटी बात करते हुए मेरे पुरे दिन की थकान यूहीं मिट जायेगी , और तुम्हारा मेरी हर बात को उसी उत्सुकता से हर दिन सुनना ,तुम्हे मेरे लिए शायद और भी खास बनाते जा रहा है, इतना खास कि अब न तुम्हारे बिना न दिन शुरू करने का मन करता है और न हीं रातें खत्म । भले ही घंटे धीरे धीरे कम हो रहे हों लेकिन भावनाएं और भी गहरी होती जा रही हैं।
हां ये तुम्हारा प्यार ही है जो मुझे मजबुत बनाता है, अपने लिए भी और तुम्हारे लिए भी।

-


4 JUN 2020 AT 13:23

In this world of easy giving up....
Be the story which says that,"we made it all the way together."💖

-


31 MAY 2020 AT 15:41

Soundy wind appears to be a quiet breeze,
that Each passing moment making me to stop at you only,
that Small cup of tea appears to be ocean of deserts,
That I used to pose more madly upon wearing your specks,
That the quiet and introvert me turns out be more vivacious,
That this never ending journey of us is the ultimate solace...

-


25 MAY 2020 AT 23:49

Summers...
When white is found to be peaceful but the black is found to be more soother...

-


17 APR 2020 AT 2:13

Sometimes unrealised thoughts haunts the most!😒

-


5 APR 2020 AT 21:30

LUMINOUS
DARKNESS!

-


22 MAR 2020 AT 17:22

The sound of unity ....अनेकता में एकता।

-


21 MAR 2020 AT 1:26

धुप हो या छाँव हो तुम हमेशा साथ निभाया करना,
मेरे चेहरे पे सदा पलकों का साया करना,
राह देखूँगी मैं सरेशाम तुम्हारी यूँही,
कभी जल्दी कभी धीरे से आया करना,
डाँट लेना सरे महफिल कोई बात नही,
फिर अकेले मे गले लगाकर मनाया करना।

-


Fetching @Aditi Quotes