हमारे साथ चल के देखो।
सफर का मजा आएगा।
हाथ थामो तो सनम एक बार हमारा
दिल आप का भी भर जाएगा।-
मेरा लिखना भी तेरे लिए।
मेरा हसना भी तेरे लिए।
मेरे आसु भी तेरे लिए।
मेरी लिखी हर शायरी तेरे लिए।
और ये तू जान के भी अंजान है कि
मेरा जीना भी दिल का धड़कना भी
सांसो का चलना भी फकत तेरे लिए ।-
मोहब्बत आप से कुछ इस कदर है हमे जान।
जिंदगी बसर करना चाहते थे आप के साथ
बड़ा मुख्तसर सा है ये सफर अपना।
गुलाब देने से लेकर धनिया लेकर देने तक का हकदार बनाने की ख्वाहिश थी।-
जो बात हमारे ज़हन तक ने तस्लीम ना की।
वो बात आप के लबो ने कह डाली।
क्या इतने बुरे ही हम जो...
आप को हमारी बात भी बद्दुआ लगी।-
भूल के भी मैने ये भूल नहीं की।
तेरे लिए कोई बात फिजुल नहीं की।
तू रहे खुश हर जगह हर दोर में।
यही मांगा मैने रब से
तेरे लिए मैने कभी बद्दुआ नहीं की।-
तुम्हे ज़हनो दिल में उतार रखा है।
तुम याद भी आ जाओ तो मुलाकात सी लगती है।-
Jiske naam ki kasm dete he mujhe log.
Kasam se jee bhar ke bhi nhi dekha mene use.-
Jiske naam ki kasm dete he mujhe log.
Kasam se jee bhar ke bhi nhi dekha mene use.-
ऐसा भी क्या गुनाह कर दिया हमने जो
मोहब्बत में हमको यू ठुकराया गया।
हमारे सामने गैरो को सिने से लगाया गया।
ओर हमको दरवाजे से ही लौटाया गया।
इश्क में हम पे ये कैसा सितम ढाया गया।-
Tere hone se khushi thi zindagi me.
Ab Jo ye aankho me mere pani he.
Sb teri meharbani hai.-