जुनू ही है इस मिजाज़ में इक तरफा
ख़ामोशी जो तकल्लुफ नहीं सुन रही
ऐसे फासलों के दरमियान जुदा हुआ
ऐसा दिल का सुकून हो यार में
चाहत का ख़ामोशी से सुर्ख होना
इश्क़ आहिस्ता से जुनू बन जाना
ज़िन्दगी का ख़ुद से जुदा हो जाना
ऐसा सुकून यार के दिल में मिलना-
मुझे समझने मत आना तुम,
और आना... 🤔🤔 तो
दिल खो कर मत जाना... read more
इस मतलबी दुनिया में
तुमसे मतलब रखना है
खामखां ही तुझे रोज़
देखने का यही बहाना है-
काहे तू राज न खोले
आँखें न जाने क्या टटोले
ख़ामोशी तेरी चीखती बोले
क्यूं हैं गमों को तू पिरोए
खामोश निगाहें सब बोले
बस सन्नाटे का राज ना खोलें
-
कुछ बीते कल को कुरेदते है..
लाखों के ख़्वाब याद भी आते है
फिर उसी सुबह का सूरज निकलते
उसी पटरी पे चढ़ के निकल जाते
अपने से बात करते करते देखो
कितना लंबा सफर तय कर आते..-
रेत फिसलती मुठ्ठी से दिखाऊं किसको,
हसीन शाम ढलती ये दिखाऊं किसको,
मुद्दतों बात फिर मोहब्बत जताऊं किसको..-
राहें खुदा ने उसकी आसां कर दी,
मांगी दुआ में उसने उम्र,
मेरे नाम वो भी आधी दे दी..-
तुम खुशियों को उजाड़ त्योहार मनाते हो
क्या बीती उसपे जिसने लाल गंवाया हो,
फर्क क्यूं पड़े तुम पे खूनी इन मसौदों के
कौन सा तेरे बोलों ने कोई अपना खोया है..
बस रंजिशो की एक स्याही लगी है
क्या बीती उसपे जिसकी पढ़ाई छूटी है,
अपनी अपनी तो सब कसीदें कसते हो
कौन सा तेरे गले से निवाला न उतरा है..-
ये आँखें मेरा बीता कल दोहरा रही है,
इन्हें देख एक मरहूम याद आ रही है..🙁-
दामन के दाग तो बहुत दिखते है,
ख़ुद को क्यूं नहीं सिखाते इंसा..
आबरू भरे बाजार में करते नीलाम
फिर आगोशी चाहे इंसानी दिमाग..
हर शब में काम ही नज़र आता है,
काम ही क्यूं करता नीलम ये इंसा..
ऐ खुदा क्यूं इतना बड़ा है काम??
आख़िर क्यूं नहीं सीखता हैं इंसा..
इंसा है ना, ये कीमत नहीं जानता
फिर पूछे ये पीर, बाबा, फॉदर से..
किस्मत की लकीरों में क्या लिखा??
फिर भी कर्मों से न सीखे ये इंसा..!!-