Paid Content
-
जो तुम मेरे हो
तो मैं कुछ नहीं माँगूँ दुनिया से
और तुम हो ही नहीं
तो मैं जीना नहीं चाहूँ दुनिया में
और नज़रों में मेरे
एक जहाँ है, जहाँ तू और मैं अब साथ हैं
और वहाँ कोई नहीं
तू और मैं ही, हाय
और आओगे, कैसे आओगे
तेरी-मेरी क्या ये राहें यूँ जुड़ी हैं?
और राहों में भी जो तुम आए कभी
हम तो प्यार से ही मर जाएँगे
और आओगे, ऐसे आओगे
तेरी-मेरी क्या ये राहें यूँ जुड़ी हैं?
और राहों में ही जो तुम आए नहीं
हम तो फ़िर भी तुम्हें ही चाहेंगे-
teri duriya , mujh par gunah hai
kuch dekhu to, tu dikhta hai, meri aakho me y nigah hai
ek jahaan hai, jha tu aur main ab sath hai
bus isi sath me mera dil fida hai
-
ख़ुशी हुई थी इस बात की तेरा साथ है मेरे साथ, पर ये पता नहीं था कि, ओ भी थी बस चार दिन का साथ
-
ख़ामोसिया इस कदर समा जायेगी मुझमे
तुम कर लो हज़ार मेहनत, ना लोटा पाओगे मुस्कान मेरी..-
wo meri zindgi ka aakhri nuksan tha
Fir uske baad maine kuch nahi khoya-
मैं सफाई दे दूंगी तुम्हें हर जगह, बस मोका मुझे देना
हम दोनों के बीच में किसी दूसरे को मोका ना देना
रूठना ना मुझसे, दूर ना जाना मुझसे
अगर लेना हो इम्तेन्हा मेरा ,तो बस मोका मुझे दे देना
तुम चाहो तो पूछ लो, मुझसे बार बार
तुम चाहो तो गिनावा दो ,गलती हजार
बस मोका मुझे दे देना ,
गलतफेमी की दीवार को तोड़ने के लिए, मुझे बस एक मौका दे देना-