जैसे फुलों में खुशबू जरूरी है।
वैसे ये पगली तेरे बिना अधुरी हैं।-
My name is Aditi Mehta ( Navodayan ❤️
Aim :- cardiothoracic surgeon
Stud... read more
कुसूर नजरों का नहीं ,
दिल का हैं जनाब।
जो तुमको देखकर ,
हमसे द़गा कर जाते हैं।
-
चांद को बहुत गुरूर हैं,
क्योंकि उसके पास उसका नूर हैं।
और मैंने जिसे चाहा पता ना क्यों वो
आज भी मुझसे बहुत
दूर हैं।
-
लक्ष्य
लक्ष्य हैं चट्टानों सा,
बुलंद खड़ा हैं सामने |
अब उठ जा तू ओ मुसाफिर ,
कमान लेके हाथ में ।
तु लक्ष्य भेदी तीर के संग
अब कमान थाम लें ।
इन बाधाओं से लड़ता चल,
ताकि जग तेरा नाम लें ।
हर दिवारों को तोड़ दो,
हवाओं का रुख मोड़ दो ।
अपने लक्ष्य में आने वाली,
मुश्किलों से लड़ो
ना रुकों तुम ,
ना झुकों तुम
इन बाधाओं से लड़ते चलो तुम
तेरे इस पथ की राह में
मुश्किल अनेकों हैं।
इनको पार करना ,
तेरे धर्म का उल्लेख हैं।
पाना अपनी मंजिल को तो,
मुश्किलों से लड़ता चल ।
लक्ष्य हैं चट्टानों सा,
बुलंद खड़ा हैं सामने
अब उठ जा तू ओ मुसाफिर
कमान लेके हाथ में
-
किसी के लिए इतना available मत रहो।
कि तुम्हारा self-respect तुम्हारे लिए unavailable हो जाएं ।-
ऐ ख़ुदा ,
मेरे सवालों का जवाब बताते क्यों नहीं ?
जो नसीब में नहीं हैं ,
उसे मिलाते क्यों हो ?
-
O My Dear yaara ,
तेरे लिए जान भी वार दूं ।
और अगर तुने मुझे छोड़ा ,
तो तुझे जमीन में गाड़ दूं।-
ऐ मेरी जान ,
हमें यूही ना सताया कर ।
कभी मन बनाकर ,
हमारी गली भी आया कर ।-
थक गये है। दुनिया की ठोकर खाते- खाते।
अब मौत की गहरी निंद में सोना चाहतें हैं-
सोचा नहीं था ,
जिंदगी के किस्से कुछ ऐसे उलझ जायेंगे।
कल तक जो साथ थे, वो याद बन जायेंगे।-