adhuri khwahish  
3 Followers · 4 Following

जो दास्तां मुझे कहनी थी कल तुमसे
वो आज लिख रहा हूं अपनी कलम✍️से
YouTube video link 👇
Joined 29 July 2020


जो दास्तां मुझे कहनी थी कल तुमसे
वो आज लिख रहा हूं अपनी कलम✍️से
YouTube video link 👇
Joined 29 July 2020
1 JAN 2022 AT 1:35

हुए अवतरित प्रभु राम जहां धर्म की ऐसी गगरी है..!
है स्वर्ग कहीं इस धरती पर वो अयोध्या नगरी है।❤️🙏🚩


prem_writes1

-


29 AUG 2021 AT 19:44

खुद से बेहतर कोई दोस्त नहीं पाया
जब खुद को मैंने चुना दोस्ती के लिए।

-@prem_writes1

-


24 JAN 2021 AT 14:26

जो किसी से सच्चा इश्क़ करते है
वो उसके बेवफा होने पर भी उसी पर मरते हैं।

-


27 SEP 2020 AT 16:54

बंगाली बाबा का number था मेरे पास
पर मुझे उससे ज्यादा अपनी मोहब्बत पर ऐतबार था।

- adhuri_khwahishh

-


25 SEP 2020 AT 17:43

उन्हें देखते ही खिल उठता है चेहरा
और गालिब को लगता है मरीज का हाल ठीक है।
🥀🥀

-


23 SEP 2020 AT 16:50

तुम्हारे सामने नहीं आता
पर चुपके से तुम्हे तकता हूं

तुम अंजान हो मुझसे
पर मै हर पल तुम्हारा ख्याल रखता हूं

तुमसे इश्क़ करता हूं सदियों से
पर जाने क्यों तुमसे कहने से डरता हूं

गर नजर ना आओ तुम किसी रोज
सारा दिन बेचैन सा रहता हूं

हां मै तुमसे सिर्फ तुमसे
पागलों सा प्यार करता हूं
बस सिर्फ तुमसे कहने से डरता हूं
हां मै तुमसे पागलों सा प्यार करता हूं ।


- adhuri_khwahish

-


21 SEP 2020 AT 14:29

इतना तो झुमका भी नहीं गिरा होगा बरेली के बाजार में
जितना हम गिरे हैं तुम्हारे प्यार में..!!
- adhuri_khwahishh

-


20 SEP 2020 AT 12:47

इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए
एक दिन तेरी यादों से छुट्टी तो इसे भी चाहिए।

- adhuri_khwahish

-


19 SEP 2020 AT 0:29

मै अल्फाज लिखूंगा,तुम जज्बात समझ लेना
मै सुकून लिखूंगा,तुम खुद पर नाज कर लेना।


- adhuri_khwahishh

-


3 SEP 2020 AT 17:57

सोच रहा हूं दिल को थोड़ा सफा करू
जिनमें वफ़ा नहीं उन्हें दफा करूं..!!

- adhuri_khwahishh

-


Fetching adhuri khwahish Quotes