हुए अवतरित प्रभु राम जहां धर्म की ऐसी गगरी है..!
है स्वर्ग कहीं इस धरती पर वो अयोध्या नगरी है।❤️🙏🚩
prem_writes1-
वो आज लिख रहा हूं अपनी कलम✍️से
YouTube video link 👇
खुद से बेहतर कोई दोस्त नहीं पाया
जब खुद को मैंने चुना दोस्ती के लिए।
-@prem_writes1-
जो किसी से सच्चा इश्क़ करते है
वो उसके बेवफा होने पर भी उसी पर मरते हैं।-
बंगाली बाबा का number था मेरे पास
पर मुझे उससे ज्यादा अपनी मोहब्बत पर ऐतबार था।
- adhuri_khwahishh-
उन्हें देखते ही खिल उठता है चेहरा
और गालिब को लगता है मरीज का हाल ठीक है।
🥀🥀-
तुम्हारे सामने नहीं आता
पर चुपके से तुम्हे तकता हूं
तुम अंजान हो मुझसे
पर मै हर पल तुम्हारा ख्याल रखता हूं
तुमसे इश्क़ करता हूं सदियों से
पर जाने क्यों तुमसे कहने से डरता हूं
गर नजर ना आओ तुम किसी रोज
सारा दिन बेचैन सा रहता हूं
हां मै तुमसे सिर्फ तुमसे
पागलों सा प्यार करता हूं
बस सिर्फ तुमसे कहने से डरता हूं
हां मै तुमसे पागलों सा प्यार करता हूं ।
- adhuri_khwahish-
इतना तो झुमका भी नहीं गिरा होगा बरेली के बाजार में
जितना हम गिरे हैं तुम्हारे प्यार में..!!
- adhuri_khwahishh-
इश्क़ के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए
एक दिन तेरी यादों से छुट्टी तो इसे भी चाहिए।
- adhuri_khwahish-
मै अल्फाज लिखूंगा,तुम जज्बात समझ लेना
मै सुकून लिखूंगा,तुम खुद पर नाज कर लेना।
- adhuri_khwahishh-
सोच रहा हूं दिल को थोड़ा सफा करू
जिनमें वफ़ा नहीं उन्हें दफा करूं..!!
- adhuri_khwahishh-