。⁠◕Adhure Alfajjj。⁠◕⁠   (A)
1.2k Followers · 947 Following

|| शिवशक्ति 💞✨🌍||

|| जो तुम्हें जानते हैं
वो भी तुम्हें नहीं जानते 🌝💗🌸 ||
Joined 24 December 2020


|| शिवशक्ति 💞✨🌍||

|| जो तुम्हें जानते हैं
वो भी तुम्हें नहीं जानते 🌝💗🌸 ||
Joined 24 December 2020

मां - बाप ने पूछा उससे नौकरी भी नहीं करता और घर - वर भी कुछ अच्छा नहीं है
वो फिर भी पूरे मन से उसके साथ अपनी पुरी ज़िन्दगी बिताने के लिए राज़ी हो गई
(क्यूंकि ये खुद सरकारी नौकरी करती है)
लेकिन मुझे नहीं पता अपनी इतनी समझदार पत्नी और दो मासूम बच्चों के रहते हुए वो "किसी और के लिए उन्हें कैसे धोखा" दे सकता है
आखिर इतनी अच्छी Family को बर्बाद करने कि क्या मजबूरी होती होगी

-



7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा टूट गया
अभी हाथ पकड़ कर कस के हथेली बांधा भी न था कि हाथ छूट गया 🌸🕊️❤️

-



Imagine your parents support LOVE MARRIAGE but
Love can't support you anymore 😂

-



नये साल की शुरुआत कुछ मिठा खाके करते हैं
क्या पता ज़िन्दगी में कुछ मिठास ही घुल जाए
😌💫💯

-



सुकून तो अक्सर अकेले पन में ही मिलता है
असल में सिर दर्द तो भीड़ से ही होता है

-



Dreamer✨

-



हां मानती हूं कि स्त्री हमेशा बेहतर की तालाश में रहती है
पर उससे बेहतर नहीं जो अपना सब कुछ गवां कर उसको इस काबिल बनाया
अगर वो इससे भी बेहतर की तालाश में है तो मैं इसे बेवकूफी कहूंगी

-



तुम हमारे वो ख़्वाब हो जीसे देखने के लिए
हमारी रातें भी कम पड़ जाती हैं 💙🌼💫

-



बेशक तुम्हारा गुरूर में रहना लाज़मी है
तुम्हारी तुलना चांद से जो कि है हमने 💙🌙💫

-



तुम हमारी नाराज़गी से ही समझ जाते
कोई अजनबियों से तो यूं रूठा नहीं करता ✨❤️

-


Fetching 。⁠◕Adhure Alfajjj。⁠◕⁠ Quotes